Artificial intelligence (AI) क्या है? | Full Information, History, Application And Future

आज हम बात करने वाले है बहुत ही Interesting Topic AI के बारे में जिसका Full Form Artificial Intelligence और हिंदी कृत्रिम बुद्धि होता है। आप देखेंगे की Ai क्या है? इसका Use (इस्तेमाल) क्या और कहा होता है? इसकी History (इतिहास) इसका Future (भविष्य) AI कितने प्रकार के होते है? आज आपके मन में जो भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से सम्बंधित सवाल होगा मुझे उम्मीद है आपको आज इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद नहीं रहेगा। 

दोस्तों आज के जिस मॉडल दुनिया में हम जी रहे है वह दिन प्रतिदिन और भी ज्यादा एडवांस होता जा रहा है। टेक्नोलॉजी आज बहुत आगे जा चूका है पहले के अपेक्षा और ये बढ़ता ही जायेगा। आज हमारे बिच ऑटोमेटेड Self Driven Car है, आज हमारे पास Virtual Assisitance है, आज हमारे एक कमांड से मोबाइल ऑपरेट हो जाता है। जिस रफ़्तार से सब कुछ ऑटोमेटेड होता जा रहा जैसे लग रहा कुछ समय बाद इंसान के पास कुछ काम ही नहीं रह जायेगा करने को सब हम मशीन से करावा लेंगे।

हम जिस टेक्नोलॉजी के बारे में आप से discuss कर रहे ऑटोमेटेड सिस्टम के बारे में क्या आपको पता है? अगर यह possible हो पाया है तो कैसे हुआ है। जी है दोस्तों आप बिलकुल सही सोच रहे ये मुमकिन हुआ है Ai यानि Artificial Intelligence के मदद से तो आपके मन में इस जुडी जितनी भी सवाल है आज सब का जवाब हम देने वाले है। 

Artificial Intelligence (Ai) क्या है? – What is Artificial Intelligence with Example

Artificial Intelligence (AI) :-  कंप्यूटर विज्ञानं के अंतर्गत आने वाला बहुत ही बड़ा शाखा है जो हमारे किसी भी System को ऐसे काम करने के लिए शक्षम बनता है जो काम को करने के लिए इंसानी बुद्धि (Human Intelligence) की जरुरत पड़ती है। 

इसका मतलब एक ऐसा सिस्टम तैयार करना जो हम इंसानो की तरह सोच सके और खुद से कोई डिसीजन ले सके । हलाकि हमारे साधारण कंप्यूटर सिस्टम में ऐसा कोई इंटेलिजेंस नहीं होता जो उसको खुद से कोई डिसीजन लेने के काबिल हो। 

John McCarthy जिन्होंने आज के Ai का नीव रखी उन्होंने इसे ऐसे परिभाषित किया है की,
The science and engineering of making intelligent machine especially intelligent computer program
उनके अनुसार,
हम Science और Engineering का इस्तेमाल कर के एक ऐसा intelligent Machine बनाये, Intelligent मशीन यानि ऐसा कंप्यूटर program  बनाये जो जिसे हम किसी machine के अंदर डाल के उसे इंसान की तरह Behave करवा सके जैसे हम इंसान किसी Condition में Behave करते है जैसे हम खुद से कोई Decision ले सकते है, और भी चीज़े जो हम इंसान कर सकते है वैसे कंप्यूटर से करवाए यही Ai है।

Ai के Application | Use of Ai | Artificial intelligence का इस्तेमाल कहा होता है?

Ai का इस्तेमाल लगभग सभी जगह होने लगा है और दिन प्रतिदिन इसकी इस्तेमाल बढ़ती ही जा रही है आइये देखते इसका इस्तेमाल हमें कहा कहा देखने को मिलता है। 
  • Digital personal assistants में – आज कल सभी के पास एंड्राइड फ़ोन है और एंड्राइड में एक Google Assistance कर के आता जिसे हम “ok google” के साथ कोई निर्देश देते है। इस में भी Ai का इस्तेमाल होता है तभी तो दोस्तों वो हमारी बातें समझ पता है। हम क्या कह रहे?
  • Web search में – आप गौर किये होंगे जब आप गूगल में कुछ search करते है तो निचे कुछ Suggestion खुद आने लगते है इसमें भी Ai का बड़ा योगदान है। 
  • Online shopping and advertising में – जब हम ऑनलाइन कुछ खरीदते है तब हमें कुछ रेकमेंडेशन मिलता है जो की हमारे Interest और हमारे पिछले सर्च को एनालिसिस कर के हमें दिखाया जाता है ये Ai  से होता है। 
  • Cars में – आज हमारे बिच self-driving कार है जो Fully ऑटोमेटेड है इसमें भी Ai का ही इस्तेमाल होता है।  
  • Smart homes, cities and infrastructure में – स्मार्ट घर में जैंसे आज कल आटोमेटिक चालू बंद होने वाले इलेक्ट्रिक उपकरण है जैसे लाइट जो रात होते ही खुद से स्टार्ट और दिन होते है बंद हो जाता है। और भी हमारे शहर में ट्राफिक जाम से बचने के लिए भी Ai का इस्तेमाल होता है। 
  • Artificial intelligence against Covid-19 – मामले में, हवाई अड्डों और अन्य जगहों पर Thermal Imaging में Ai का उपयोग किया जाता है। दवा में यह कम्प्यूटरीकृत टोमोग्राफी फेफड़ों के स्कैन से संक्रमण को पहचानने में मदद कर सकता है। इसका उपयोग बीमारी के प्रसार को ट्रैक करने के लिए डेटा प्रदान करने के लिए भी किया गया है।
और भी अनगिनत क्षेत्र है जहा आज आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हो रहा है।

History of Ai – Artificial Intelligence के इतिहास

Artificial Intelligence ये शब्द कोई नया नहीं है इसकी शुरुआत 1943ई. के दशक में ही हो गया था।

Artificial Intelligence (1943-1952)

➤ साल 1943 में – Ai के क्षेत्र में पहला काम जो अब Ai के रूप में पहचाना जाता है, 1943 में Warren McCulloch और Walter pits द्वारा किया गया था। उन्होंने कृत्रिम न्यूरॉन्स का एक मॉडल प्रस्तावित किया।
➤ साल 1949 में – Donald Hebb ने न्यूरॉन्स के बीच संबंध शक्ति को संशोधित करने के लिए एक नियम का निर्माण किया। उनके इस नियम को अब Hebbian learning के नाम से जाना जाता है।
➤ साल 1950 में – Alan Turing जो की एक English Mathematician थे, उन्होंने एक Turing Test किया जिसका मकसद था की क्या कंप्यूटर हम इंसान की तरह Intelligent हो सकता है। इस टेस्ट को “Computing Machinery and Intelligence” के नाम से जाना गया। इस के बारे में हम आगे बात करेंगे।

The birth of Artificial Intelligence (1952-1956)

➤ साल 1955 में – Allen Newell और Herbert A. Simon ने मिलकर पहला Artficial intelligence Computer प्रोग्राम बनाये जिसका नाम “Logic Theorist” था। यह Program ने 38 में से 38 Mathematics theorems को proofs किया था, और कुछ Theorems के लिए नए और अधिक सुरुचिपूर्ण प्रमाण निकाले।
➤ साल 1956 में – पहली बार “Artificial Intelligence” शब्द को American  Computer Scientist John McCarthy द्वारा Dartmouth Conference में अपनाया गया। और पहली बार इसे Academic Field में लाया गया।

The golden years for Ai (1956-1974)

➤ साल 1966 में – Researchers के द्वारा Algorithms पर ज्यादा बल दिया गया जो mathematical problems को Solve करते थे। इसी साल पहली बार Joseph Weizenbaum द्वारा chatbot बनाया गया जिसका नाम ELIZA था।
➤ साल 1972 में – पहली Intelligent युक्त Humanoid robot बनाया गया था जापान में जिसका नाम WABOT-1 रखा गया था।

The first AI winter (1974-1980)

➤ 1974 To 1980 यह पहला AI Winter Season से जाना जाता है। इस अवधि में Computer Scientist को Government के द्वारा Funding की भारी कमी से जूझना पड़ा।
➤ Winter Season में Ai के प्रति रूचि और Publicity दोनों काफी कम हो गयी थी।

A boom of AI (1980-1987)

➤ साल 1980 में Winter Season के बाद, Ai फिर से Form में आया इस बार Ai के Expert System आया। Basically Expert System एक कंप्यूटर program था जो इंसानो की तरह Decision-Making की Ability रखता था।
➤ साल 1980 में, Stanford University में American Association of Artificial Intelligence का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था।

The second AI winter (1987-1993)

➤ साल 1987 से 1993 के बीच की समय यह AI के लिए दूसरीWinter Season अवधि थी।
➤ फिर से Government के द्वारा उच्च लागत के कारण Ai के लिए Funding बंद कर दी गयी क्योकि कोई efficient result नहीं मिल रहा था। XCON जैसी expert system बहुत costly थी।

The emergence of intelligent agents (1993-2011)

➤ साल 1997 में IBM Deep Blue ने World Chess champion, गैरी कास्परोव (Gary Kasparov) को हराया और विश्व शतरंज चैंपियन को हारने वाला पहला कंप्यूटर बन गया।
➤ साल 2002 में पहली बार, AI ने vacuum cleaner, Roomba के रूप में घर में प्रवेश किया।
➤ साल 2006 में Ai पहली बार Business के दुनिया में आया। फेसबुक, ट्विटर और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों ने भी Ai का उपयोग शुरू कर दिया।

Deep learning, big data and artificial general intelligence (2011-present)

➤ साल 2011 में IBM के Watson ने एक क्विज़ शो जीता, जहाँ उसे जटिल सवालों के साथ-साथ पहेलियों को भी हल करना पड़ा। Watson ने साबित किया था कि यह Natural Language को समझ सकता है और मुश्किल सवालों को जल्दी हल कर सकता है।
➤ साल 2012 में Google ने एक Android app feature “Google now” लॉन्च किया है, जो एक Ai युक्त उपयोगकर्ता को जानकारी प्रदान करने में सक्षम था।
➤ साल 2014 में Chatbot “Eugene Goostman” ने फेमस Turing test competition जीती।
➤ साल 2018 में IBM के Project Debater ने दो Master Debated Complex Topics पर बहुत अच्छा प्रदर्सन किया।
➤ Google ने एक Ai प्रोग्राम Duplex जो एक Virtual Assistant था।
आज के टाइम Ai बहुत अच्छे स्तर पर Developed हो गया है और दिन पर दिन और develop हो रहा है। Deep learning, big data, और data science आज के टाइम में trending पर है इस क्षेत्र में boom है। आज Ai के इस्तेमाल कर के Google,Amazon,Facebook जैसे बड़ी कंपनी एक से बढ़ कर एक Device लंच कर रही है।

Ai के प्रकार -Types of Artificial Intelligence

Artificial Intelligence को विभिन्न प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है, परन्तु  हम मुख्यतः इसे दो प्रकार से हम विभाजित करते है। जो की एक इसकी Capabilities (क्षमता) पर आधारित हैं और दूसरा इसकी Functionlity पर आधारित हैं। 
Artificial Intelligence के प्रकार Capcity के आधार पर Mainly तीन प्रकार की होती है। 
  1. Weak AI or Narrow AI
  2. General AI
  3. Super AI

Weak Ai या Narrow Ai क्या है?

Weak Ai or Narrow Ai एक ऐसी Ai Technic है जो की एक Specific या Dedicated Task को करने के लिए डिज़ाइन की जाती है। इसकी limitations यह है की यह कोई एक Specific Task के लिए Trained होता है इसलिए limit से बाहर यह काम नहीं कर सकता इसलिए इसे Weak Ai कहा जाता है।
Apple Siriis, Self -driving cars, Speech Recognition और Image recognition इस Ai का अच्छा उदाहरण है।
IBM Watson Super Computer भी एक Weak Or Narrow AI के अंदर ही आता है। यह Expert System का इस्तेमाल करता है जो Machine Learning और Natural Language Processing के Combination से बना है।

General Ai क्या है?

General Ai को हम Strong Ai के नाम से भी जानते है। जनरल AI एक ऐसी Intelligence  है जो किसी भी Task को ऐसे करता है जैसे की कोई Human करता है।
इस Ai को बनाने के पीछे का मकसद यह है की एक ऐसा Intelligence बनाया जाये जो इंसान की तरह सोच सके है और इंसान से ज्यादा Smart हो।
अभी के समय में ऐसी कोई General Ai दुनिया में फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है पर भविष्य में ऐसी Ai सिस्टम जरूर बन जायेगा। अब दुनिया भर के researchers General AI के साथ विकासशील मशीनों पर ध्यान ज्याद दे रहे हैं।

Super Ai क्या है?

Super AI एक A Level का Intelligent System है जो इंसान से ज्यादा Intelligent होगा और कोई भी Task को ज्यादा अच्छे से कर सकता है। यह General Ai का outcome होगा।
इसकी कुछ खास Characteristics इसको सुपर बनाती है जैसे इसकी Think Ability, Reasoning, Solve the puzzle, Make Judgment और Learn की कैपेसिटी
Super Ai अभी सिर्फ काल्पनिक अवधारणा है। अभी के समय में ऐसी कोई System वास्तव में नहीं है। 

Types of artificial intelligence based on functionality – Functionality के आधार पर Ai के प्रकार 

Functionlity के आधार पर Mainly चार प्रकार की होती है।
  1. Reactive Machines
  2. Limited Memory
  3. Theory of Mind
  4. Self-Awareness
Reactive Machine Ai के दुनिया में सबसे Basic Types है। इस Ai में कोई मेमोरी नहीं होता है store करने के कोई Past Experiences न Future Actions  होता है। IBM Deep Blue System Reactive मशीन का उदाहरण है।
Limited Memory यह Ai Machines Past Experiences और कुछ डाटा कुछ Short Time Period के लिए Store करता है। यह सिस्टम Stored Data को Limited Time Period के लिए ही इस्तेमाल करता है।
Self-driving cars  Limited मेमोरी सिस्टम के सबसे अच्छा उदाहरण हैं। यह कर सड़क के आसपास की कारों की हाल की गति, अन्य कारों की दूरी, गति सीमा और अन्य जानकारी save कर सकती हैं।
Theory of Mind यह Ai Human Emotions, People, Beliefs और इंसान से Socially Interact कर सकता है और उनको समझ सकता है।
Self -Awareness यह Ai , Ai के भविष्य है क्योकि ऐसा सिस्टम अभी नहीं बना है यह सिस्टम खुद से  सिखाता है और हम इंसान से ज्यादा स्मार्ट होगा जो कोई भी टास्क को human से ज्यादा अच्छे से कर पायेगा।

Leave a Comment