Google Maps से Live Traffic का हाल कैसे पता करे?
Google Map क्या है और कैसे चलाते हैं?
- पहला तारीका है web-based जो आप कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी ब्राउजर से एक्सेस कर सकते हैं। बस आपको ब्राउज़र के URL में टाइप करना है। https://google.com/maps/ अब आप गूगल मैप एक्सेस करने के लिए तैयार है।
- दूसरा तरीका है गूगल मैप का ऐप इंस्टॉल करके जोकि एंड्रॉयड और Ios सारे तरीके के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है।
How To Show Live Traffic on google maps
आप के सामने ऐसा स्क्रीन दिखेगा आपको ऊपर search here में आपको उस जगह का एड्रेस डालना है जहा का ट्रैफिक देखना चाहते है।
जब आपको ऐसा स्क्रीन दिखे तब आपको ऊपर वाले बॉक्स में आपको आपका लोक्शन खुद दिख जायेगा या आपको डालना पड़ेगा और फिर आपको निचे वाले बॉक्स में आपको वहां जहा आप जाना चाहते है या जहा का आप अभी का ट्रैफिक देखना चाहते है । हम उदाहरण में स्मृति वाटिका से ग्रैंड रोड का ट्रैफिक देख रहे।
अब आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा अब हम आपको बताते है आप इस में टैफिक कैसे जान सकते है। फोटो में आपको कहा से कहा जाना है दिख रहा और साथ में यह भी की कितना समय लगेगा जाने में और रूट भी दिखा रहा अगर आप गौर करेंगे तो आपको पता चलेगा की आपके रूट को कुछ कलर यानि अलग अलग रंग मिले है एहि है ट्रैफिक का राज़ आपको जनरली तीन रंग देखने को मिलेंगे।
रंग देख कर जाने ट्रैफिक का हाल
- पहला रंग जो आपको लाल यानि रेड दिखेगा इसका मतलब यहाँ पर ट्रैफिक ज्यादा है। जहा जहा पर आपको अपने रूट में लाल रंग दिखे आप समझ लेना की वह आपको ट्राफिक जाम मिलेगा।
- दूसरा रंग जो Generally देखने को मिलता है वो है ऑरेंज यानि नारंगी इसका मतलब होता है की यहां पर भी टैफिक है बूत उतना नहीं यहाँ काम निकल जायेगा
- और तीसरा रंग ब्लू होगा जिसका मतलब होता है एक दम रास्ता साफ़ है कोई ट्रैफिक नहीं है।
What do the traffic symbols mean on google maps – गूगल मैप में ट्रैफिक सिंबल क्या है?
Traffic colors symbol:-
- Green: No traffic delays – कोई ट्रैफिक नहीं है।
- Orange: Medium amount of traffic – थोड़ी सी ट्रैफिक मिल सकती है। .
- Red: Traffic delays. The darker the red, the slower the speed of traffic on the road – ट्रैफिक है और रोड का आवागमन धीमा है।
- Crashes (यहाँ कोई एक्सीडेंट का चांस हो सकता है )
- Construction (यहाँ रोड पर काम चल रहा )
- Road closures (यहाँ रोड बंद है )
- Other incidents (यहाँ कुछ और इनसेंडेंट हो सकता है )
- Food and drink ( यहाँ पर खाने पिने का शॉप है )
- Retail ( यहाँ पर शॉप दुकान है )
- Outdoor attractions ( यहाँ से बहार निकलने का रास्ता )
- Emergency services (यहाँ आपातकालीन सेवाएं है )
- City services (शहर के शुबिधा )
Google Map पर अपनी Shop / दुकान या घर कैसे डाले ?
आपको एक ऐड अ मिसिंग प्लेस का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है। अब आपको निचे जैसा स्क्रीन शो होगा अपनी दुकान का डिटेल्स देना होगा