Computer ka Full Form | कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?

कंप्यूटर से आज के समय में कौन नहीं परिचित है ऐसा कोई शायद ही होगा जो Computer के बारे में न जानता हो छोटा बच्चा से लेकर बड़े सब इसके बारे में जानते है। लेकिन हम ये यकीन के साथ कह सकते है की उनमे से बहुत कम लोग होंगे जो कंप्यूटर का फुल फॉर्म के बारे में जानते होंगे। 

जो लोग कंप्यूटर से परिचित है वो जानते होंगे की कंप्यूटर किसे कहते है? इंसानों के द्वारा बनाया हुआ एक ऐसा मशीन है, जो कि हमारे द्वारा कुछ कमांड लेते हैं उसके बाद खुद में कुछ प्रोसेसिंग करते हैं। उसके बाद उसका सही रिजल्ट हमें देते हैं। 



कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?

कंप्यूटर का फुल फॉर्म होता है ‘ Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research लेकिन सिर्फ इतना ही कह देना सही मायने में ठीक नहीं होगा क्योंकि ये तो सिर्फ एक पहलु है अभी इसके बहुत से पहलु है आइये एक-एक कर के देखते है। 
C-Common, O-Operating, M-Machine, P-Purposely, U-Used, T-Technological, E-Education, R-Research

दोस्तों कंप्यूटर शब्द जो है वो शब्द लैटिन शब्द Computare से लिया गया है, जिसका मतलब होता है गणना करने या गिनने का क्षमता रखने वाला के रूप में परिभाषित किया गया है, इसका मतलब है कि कंप्यूटर शब्द एक संक्षिप्त नाम नहीं है। यह सिर्फ एक शब्द है जिसका अपना अर्थ है। लेकिन फिर भी कही कही इसको शार्ट फॉर्म ही समझते है तो आइये Computer Full Form List एक तैयार किये जिसमे इसका अलग अलग अर्थ बताया गया है। 

Computer Full Form List 

  • Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research
  • Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches
  • Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research
  • Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting
  • Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous
ऊपर में एक लिस्ट तैयार किये है जो थोड़ा कॉमन है लेकिन इस से ज्यादा भी फुल फॉर्म हो सकते है ये सिर्फ कुछ महत्वपूर्ण है। 
अब हमारे बहुत से मित्र है जो इन शार्ट फॉर्म का हिंदी मतलब भी जानना चाहेंगे तो आइये एक-एक कर सब कंप्यूटर का Full Form का हिंदी बताते है। 
  1. Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research ( इसका हिंदी हुआ – एक साधारण मशीन विशेष रूप से व्यापार शिक्षा और अनुसंधान के लिए )
  2. Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches ( इसका हिंदी हुआ – एक साधारण मशीन जो तकनीकी इंजीनियरिंग अनुसंधान के तहत सामान्य संचालन संभव करे )
  3. Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research ( इसका हिंदी हुआ – एक साधारण मशीन जो प्रौद्योगिकी शिक्षा और अनुसंधान में प्रयुक्त हो)
  4. Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting ( साधारण मशीन विशेष रूप से प्रशिक्षण, शिक्षा और रिपोर्टिंग के लिए उपयोग की जाती हो )
  5. Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous ( पूरी तरह से अपूर्ण कार्य करने में सक्षम बनाने वाला )

Computer का Hindi Name :

कंप्यूटर का हिंदी नाम होता है “संगणक” इसका मतलब जो गणना करे और हमारा कंप्यूटर गणना करने के लिए ही शुरू में इस्तेमाल होता था धीरे धीरे इसका विकाश हुआ और अब यह बहुत कुछ कर सकता है।

Full Form जानना क्यों जरुरी है?

दोस्तों इसका कोई स्पेसिफिक जवाब नहीं है फिर भी हम बताना चाहेंगे की अगर आप एक स्टूडेंट हो या कुछ भी तो लोग अक्सर पूछ लेते है की Computer का full Form बताओ अगर आप बता देते हो तो अच्छा लगता है आपको भी और पूछने वाले को भी। 

ऊपर हमने आपको बताया Computer का Full Form और साथ में इस से जुड़े कुछ महत्पूर्ण चीज़ जैसे computer का हिंदी फुल फॉर्म इसकी सूची भी हमने देखी मै  उम्मीद करता हूँ आपको कुछ सिखने को जरूर मिला होगा अगर आपके मन में कुछ सवाल है तो आप हमें कमेंट में जरूर बातये। 

More About Computer :-

कंप्यूटर के प्रकार , कंप्यूटर का विकास , कंप्यूटर क्या है?

Leave a Comment