कंप्यूटर के जरुरी SHORTCUT KEY
आज का दौर computer का है , और आज के time जो computer चलाना नही जनता उसे समझिये वो बहुत पीछे है आज के इस दौर में , इसिलिय दोस्तों आज के time में computer चलाना आना बहुत जरुरी है। लेकिन सिर्फ computer चला लेना भर से नही होगा computer को फ़ास्ट ऑपरेट करना आना चाहिए जो की तब ही संभव जब आपको computer के short cut key की जानकारी होगा।
short cut key क्यों जरुरी होते है जानना
वैसे मेरे दोस्त computer तो हर कोइ आसानी से चला लेता है। इसकी आसन यूजर इंटरफ़ेस से इसी लिए तो computer का निर्माण हुआ है। परन्तु एक समान जानकारी वाली व्यक्ति जो काम 2 मिनट में करेगा वही काम जो short cut key की जानकारी रखने वाला सेकंड में कर लेगा। और अगर आपको इसकी जानकारी होगा तो आप बड़ी आसानी से बिना माउस के भी अपनी computer और लैपटॉप को चला सकते है इसीलिए मेरे दोस्त आपको जानना ही चाहिए।
आइये जानते है कौन कौन से है मशहुर short cut key
- F2 कोई भी फाइल का नाम बदलना
- F3 फाइल या फोल्डर को खोजना
- F4 एड्रेस बार का लिस्ट डिस्प्ले करना
- F5 मेनू बार एक्टिवेट करना
- F6 एड्रेस बार में जाने हेतु
- F10 मेनू बार एक्टिवेट करना
- ALT + F4 एप्लीकेशन को बंद करना
- SHIFT + DELETE परमेंट देलते करना
- ALT + TAB एप्लीकेशन स्विच करना
- WINDOWS + L कंप्यूटर लॉक करना
- CTRL + C कोई भी चीज़ कॉपी करने के लिये
- CTRL + X कोई भी चीज़ कट करने के लिये
- CTRL + V कोई भी चीज़ पेस्ट करने के लिये
- CTRL + SHIFT + C कॉपी फोर्मटिंग
- CTRL + SHIFT + V पेस्ट फोर्मटिंग
- CTRL + ALT + V पेस्ट स्पेशल
- CTRL + Z कोई भी अनडू करना (किया हुआ कार्य को वापस लाना )
- CTRL + Y कोई भी रडू करना (एक ही काम बार बार करना )
- CTRL + P प्रिंट करने के लिए
- CTRL + F कोई चीज़ खोजना
- CTRL + S कुछ सेव करने के लिए
- CTRL + O कोई भी डॉक्यूमेंट खोलना
- CTRL + N नया डॉक्यूमेंट बनाना
- CTRL + W कोई डॉक्यूमेंट बंद करना
- CTRL + F4 वर्ड डॉक्यूमेंट से बाहर आना
- CTRL + F6 दूसरी खुली डॉक्यूमेंट में स्विच करना
- CTRL + DELETE बिना रिसाइकल बिन में रखे डिलीट करना
- CTRL + WINDOW + F सर्च कंप्यूटर में
- CTRL + A सलेक्ट सारे
- CTRL + ESC स्टार्ट मेनू के लिये
- CTRL + LEFT ARROW कर्सर पिछले शब्द के शुरू में करने के लिए
- CTRL + DOWN ARROW कर्सर को अगले पैराग्राफ के शुरू में करने के लिए
- CTRL + UP ARROW कर्सर को पिछले पैराग्राफ के शुरू में करने के लिए