इंटरनेट का उपयोग या इस्तेमाल कहाँ होता है?

इंटरनेट दोस्तों आप सबको पता होगा आज के हमारे दैनिक जीवन में इंटरनेट कितना जरूरतमंद हो गया है। बिना इसके तो जैसे कोई काम हो ही नहीं सकता है। तो आज के इस लेख में हम इसी इंटरनेट के कुछ उपयोग या इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे है।


इसके इस्तेमाल जानने से पहले आपको ये जानना बेहद जरुरी है की जिस इंटरनेट के बारे में हम बात कर रहे वो होता क्या है अगर आप जानते है तो बहुत अच्छी बात है अगर आप नहीं जानते तो आप ये लेख पहले जरूर पढ़े इंटरनेट क्या होता है? अगर हम एक लाइन में कहे तो इंटरनेट इंटरनेट एक विश्वव्यापी नेटवर्क है।  जिस से बहुत सारे दुनिया भर से कंप्यूटर जुड़े है। 

इंटरनेट का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ होता है?

इंटरनेट के निम्नलिखित इस्तेमाल या उपयोग है –

  • सूचनाओं के खोज में (Search For Information)
  • इलेक्ट्रॉनिक मेल में (Electronic Mail)
  • दूसरे व्यक्तियो से चैट में (Chat With Other People)
  • टेलनेट में (Telnet)
  • यूज़नेट में (Usenet)
  • वर्ल्ड वाइड वेब में (World wide web)
  • फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल में (FTP – File Transfer Protocol)
  • इ-कॉमर्स (E-Commerce)
  • वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग (Video Conferencing)
  • ऑनलाइन खरीदारी (Online Shopping)
  • मनोरंजन (Entertainment)
  • इ-लर्निंग (E-Learning)

और भी बहुत कामो के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल होता है ये लिस्ट बहुत बड़ा है। आइये बारी-बारी से इन सब को देखते है। ये सब क्या है? और कैसे ये सब इंटरनेट से काम करता है।

सूचनाओं की खोज (Search For Information) में इंटरनेट का इस्तेमाल

इंटरनेट पर बहुत सारे Website होते हैं जिनमें लिटरेचर, सिनेमा, शायर, संगीत का भंडार और बहुत सारी जानकारियों का भंडार इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध होता है लेकिन अगर हम उन्हें ढूंढ पाने में सक्षम नहीं होते है। तो इंटरनेट पर सर्च टूल भी है जिन पर इन्हें टाइप कर इनका यूआरएल(URL) पता कर सकते हैं। तथा ब्राउज़ कर सकते हैं। कुछ सर्च इंजन निम्नलिखित है। जैसे गूगल(Google), याहू(Yahoo), लाइकॉस(Lycos), खोज(Khoj) इत्यादि साइबर 441(Cyber 411) विशाल सर्च इंजन है, जो 16 सर्च इंजन के परिणाम को मिलाकर देता है और यह बहुत तीव्र गति से कार्य करता है। खोज एक भारतीय सर्च इंजन है।


इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic mail) भेजने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल

यह व्यापक रूप से प्रयोग होने वाला इंटरनेट सेवा है जिसे संक्षेप में ई-मेल(e-mail) कहते हैं। ईमेल का जन्मदाता रे टॉमलिंसन(Ray Tomlinson) है। पहला फ्री ईमेल सेवा के जन्मदाता साबिर भाटिया है जिन्होंने जून 1996 में हॉटमैल(Hotmail) शुरू की।
भारत में प्रमुख ईमेल प्रदान करने वाला साइट rediffmail.com, yahoomail.com, hotmail.com, gmail.com है।

ईमेल के कितने भाग होते है?

ईमेल पते(Email Address) के दो भाग होते हैं यूजर नाम(User Name) तथा डोमेन नाम(Domain Name) यूजरनेम में कहीं भी space नहीं हो सकता है। उदाहरण : rambharti@gmail.com इसमें rambharti यूजर नाम तथा gmail.com डोमेन नाम है।
ईमेल द्वारा संदेश को शीघ्र भेजें या प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए उपयोगकर्ता(sender) का ई-मेल एड्रेस पता और पासवर्ड होता है जो ई-मेल अकाउंट बनाकर प्राप्त किया जा सकता है। पासवर्ड से उपयोगकर्ता अपने ईमेल की गोपनीयता बरकरार रख सकता है। ईमेल का सब्जेक्ट संदेश के विषय वस्तु के बारे में बताता है। ईमेल अकाउंट में एक स्टोरेज एरिया होता है जिसे ईमेल बॉक्स(Mail box) कहते हैं। Receiver मेल प्राप्तकर्ता के मेल बॉक्स में चला जाता है इसे खुलकर प्राप्त करता संदेश प्राप्त करता है। ई-मेल के साथ ग्राफ, ध्वनि, फाइल या फोटो जोड़कर भेजा जा सकता है जिसे अटैचमेंट(Attachement) कहते हैं। यह डाक टिकट की आवश्यकता को घटाता है तथा संदेश को भेजने तथा प्राप्त करने में लगे समय की बचत करता है। ड्राफ होल्डर संदेशों की कॉपियां रखता है जिसे हम आरंभ करते हैं या भेजने के लिए तैयार नहीं है।



चैटिंग में इंटरनेट का इस्तेमाल(Chat With Other People)

यदि हम अनजान व्यक्ति से बात करना तथा नए दोस्त बनाना पसंद करते हैं तो इंटरनेट सबसे अच्छा माध्यम है चैट प्रोग्राम के द्वारा बिना किसी की भौगोलिक स्थिति जाने हुए हम बातचीत कर सकते हैं। चैट के अंतर्गत यूजर किसी विषय पर लिखित रूप से चर्चा करते हैं। इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटर को उपयोग कर दो या अधिक व्यक्ति द्वारा वार्तालाप करना चैटिंग(chatting) कहलाता है।

टेलनेट (Telnet) में इस्तेमाल

टेलनेट प्रोग्राम का प्रयोग कर हम दूसरे कंप्यूटर को जोड़कर ऐसे कार्य कर सकते हैं, जैसे हम उसके कीबोर्ड के पास बैठे हैं। हम अपने कंप्यूटर द्वारा दूर स्थित कंप्यूटर पर कार्य कर सकते हैं तथा उसके संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं इसे रिमोट लॉगइन(remote login) भी कहा जाता है


यूजनेट (usenet) में Internet का उपयोग

यह लोगों का समूह है जो सभी जगह मान्यता प्राप्त यह क्या अधिक लेवल news group न्यूज़ ग्रुप के द्वारा विषय (Article) की अदला-बदली(exchange) करते हैं। यूज नेट अपने उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध ग्रुप के सेट के बारे में निर्णय लेता है। यह सेट हर साइड के लिए भिन्न होता है।

वर्ल्ड वाइड वेब (world wide web) और Internet

वर्ल्ड वाइड वेब और इंटरनेट दोनों दो चीजें हैं परंतु दोनों एक दूसरे पर निर्भर है। वर्ल्ड वाइड वेब जानकारी युक्त पेजों का विशाल संग्रह है जो एक दूसरे से जुड़ा है। जिसे वेब पेज कहते हैं। वेब पेज HTML भाषा में लिखा होता है जो कंप्यूटर में प्रयुक्त एक भाषा है। HTML हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज का संक्षिप्त रूप है। हर पेज Text, Picture, Sound, Video और विभिन्न चीजों का संयोग है। वेब पेज को जो रोचक बनाता है वह है हाइपरलिंक, जिसे अक्सर लिंक कहा जाता है। हाइपरलिंक पर माउस प्वाइंटर से पॉइंट करने पर प्वाइंटर का आकार हाथ जैसा हो जाता है। हर लिंक किसी दूसरे पेज को इंगित(Point) करता है और जब हम इस पर क्लिक करते हैं। हमारा ब्राउजर लिंक से जुड़े पेज को उपलब्ध कराता है।
अतः वर्ल्ड वाइड वेब विशाल सूचनाओं का डेटाबेस है तथा हर सूचना एक दूसरी सूचना से जुड़ा है। वेब पेज को रीलोड करने के लिए रीलोड बटन का प्रयोग करते हैं। वर्ल्ड वाइड वेब का विकास Tim Berners lee ने 1989 में किया था।


FTP (File Transfer Protocol) में

यह इंटरनेट पर जुड़े दो कंप्यूटर के बीच फाइल और स्थांतरण(Transfer) करने की सुविधा है। वेब ब्राउज़र का उपयोग कर हम फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं, पर अपलोड नहीं कर सकते इस FTP अनुप्रयोग हमें वेबसाइट पर फाइल अपलोड करने में सहायता करता है।


ई-कॉमर्स (E-Commerce) में इस्तेमाल

ई-कॉमर्स बिना कागज के व्यापार जानकारी का इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज के द्वारा आदान-प्रदान है। ई-कॉमर्स के अंतर्गत वस्तुओं या सेवाओं को खरीद या बिक्री इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम जैसे – इंटरनेट के द्वारा होता है। यह इंटरनेट पर व्यापार है।


वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग (Video Conferencing) में

यह इंटरनेट के द्वारा विभिन्न स्थलों पर ऑडियो और वीडियो डाटा संचारित करने के लिए तथा दो या दो से अधिक प्रतिभागियों के बीच एक सम्मेलन का आयोजन करने में सक्षम बनाता है। अर्थात दो या दो से अधिक व्यक्ति इंटरनेट के द्वारा ऐसे वार्तालाप कर सकते हैं जैसे हो आमने-सामने हो। इसमें कंप्यूटर के साथ वीडियो कैमरा माइक्रोफोन तथा स्पीकर की आवश्यकता होती है। यह एक वीडियो टेलीफोन की तरह काम करता है। वीडियो कन्वर्सेशन इंटरनेट टेलिफोनी के माध्यम से भी संभव है।


ऑनलाइन खरीदारी

ऑनलाइन खरीदारी की प्रक्रिया में उपभोक्ता उत्पादों या सेवाओं की खरीद इंटरनेट के माध्यम से करते हैं तथा इंटरनेट के माध्यम से उपभोक्ता की मांग को पूरा किया जाता है।

मनोरंजन

इंटरनेट का उपयोग मनोरंजन के लिए भी किया जाता है। जैसे ऑनलाइन गेम सिनेमा कहानियां खेल संगीत यादी का इंटरनेट पर असीम भंडार है।

ई लर्निंग

बिना क्लासरूम में गए कंप्यूटर से अध्ययन को ई लर्निंग कहते हैं।

ये थे हमारे इंटरनेट के कुछ महत्पूर्ण उपयोग उम्मीद है आपको समझ में आया होगा और आप पसंद कर रहे होंगे अगर आपको यह पसंद आ रहा तो हमें जरूर बताये। और ऐसी ही usefull जानकारी के लिए आप Gyanmix को सब्सक्राइब भी कर सकते है आप अपना ईमेल डालिये और ईमेल पर जाकर वेरीफाई कीजिय। 
आपके महमूल्य समय के लिए धन्यवाद!!


Leave a Comment