Jio Laptop – Jio book सबसे सस्ता कितना Price Details

Jio अपने सबसे काम डाटा प्लान को लेकर दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम कायम कर चूका है। Jio ने एक से बढ़ कर एक कारनामे कर दिए जो की कुछ साल पहले सपने जैसा लगता था जैसे की जिओ सबसे सस्ता डाटा प्लान लेकर आया फिर सस्ता 4G मोबाइल सबसे सस्ता लाया और फिर से धमाल मचाने Jio ka Laptop जिओ का अपना लैपटॉप जिसे Jiobook कहा जायेगा भी लेकर आने वाला है। 

Jio का लैपटॉप कब आएगा?

Jio Feature Phone के बाद अब Laptop में भी अपना हाथ आजमान चाहता है इसकी लिए अब जिओ का Laptop जिसे Jio Book के नाम से जाना जायेगा बाजार में जल्द उतरेगा। हालांकि JioBook का अभी कोई लांचिंग डेट नहीं बताया गया है पर जल्द ही हमको Jio Book मार्किट में देखने को मिलेगा। 

Jio Book क्या है?

Jio लंबे समय से भारतीय लैपटॉप बाजार में अपनी रुचि को लेकर खुला है। नए सामान्य के कारण बिक्री में वृद्धि के कारण, Jio तेजी से JioBook लॉन्च कर रहा है।

Jio अब घरेलू लैपटॉप बाजार में अपनी जगह बना रहा है। रिलायंस को ‘JioBook’ पर सक्रिय रूप से काम करने के लिए कहा जाता है जिसमें सभी उन्नत विशेषताएं हैं जो एक अच्छे लैपटॉप के लिए चाहिए होता है। 

Jiobook Launch date In India – Jio Laptop का लांच डेट 

XDA Developers के अनुसार, JioBook का विकास पहले ही सितंबर 2020 में शुरू हो चुका था और उम्मीद है कि इस साल का पहला हिस्सा सबके सामने आ जाएगा। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यह डिवाइस लॉन्च हो जाएगा। 

Jio Laptop Specification Or (Jio Book Specification) 

जिओ लैपटॉप की एक तस्वीर लीक हुई थी। लैपटॉप छोटे-से-मध्यम आकार का था, रंग में काला और इसके कीबोर्ड पर एक विंडोज बटन शामिल थी। लैपटॉप किसी भी तरह से Windows  से नहीं जुड़ा है। इसके बजाय, लैपटॉप Android Based होने वाला है जिसे JioOS कहा जाता है। यह Google के सॉफ़्टवेयर के समान है जब यह Chrome बुक के लिए ChromeOS के साथ आया था।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, 

  • Snapdragon X12 Processor
  • 4GB  LPDDR4x RAM 
  • 64GB eMMC 5.1 Storage 
  • Wifi , 4G LTE 
  • Blutooth
  • 1366 * 768 Pixel Resolution Display
  • KaiOS OS
  • Pre-install ioMeet, JioPages, JioStore, JioCinema, JioSaavn

Jio Book/jio laptop price in India

JioBook या Jio Laptop की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। Jio लैपटॉप की कीमत अलग-अलग मॉडल और स्टोरेज ऑप्शन के लिए अलग हो सकती है।

Jio Laptop Booking/registration

जिओ लैपटॉप इस साल के अंत तक लंच होने का अनुमान है तो जाहिर है इसका Booking या Registration एक दो माह पहले से ही स्टार्ट हो जायेगा। हालंकि अभी कोई Date तो सामने नहीं आयी है जैसे ही कुछ पता चलता है आपको बता दिया जायेगा तो आप हमे Subscribe कर ले। 

कृपया ध्यान दें कि यह जानकारी बाहरी सोर्स से उपलब्ध कराई गई रिपोर्टों पर आधारित है, जिसकी पुष्टि अभी तक Jio या Reliance ने नहीं की है। केवल इस तथ्य की पुष्टि की जाती है कि कंपनी एक Jio लैपटॉप लॉन्च कर रही है। उनके अंत से यह उन्नति समझ में आती है क्योंकि महामारी के दौरान लैपटॉप और पीसी बाजार अपनी आवश्यकता के कारण फलफूल रहा है और घर की स्थिति से काम चला रहा है।

Leave a Comment