नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है | Network Topology In Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हम जानने वाले है नेटवर्क टोपोलॉजी के बारे में की Network Topology Kya hai इस Topology का इस्तेमाल कहाँ होता है? और इस जुडी और बाते जैसे Network Topology कितने प्रकार के होते है कौन कौन आज हम आपको इस लेख में बताएंगे।  
 

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है( Network Topology Kya hai )

दोस्तों आप अगर कंप्यूटर में थोड़ा सा दिलचस्पी रखते है तो आप ने नेटवर्क टोपोलॉजी के बारे में जरूर सुने होंगे और आपके मन में ये ख्याल आता होगा की आखिर ये होता क्या है? अगर आपने नहीं सुना है तो कोई बात चलिए हम बताते है। आप हमारे कंप्यूटर नेटवर्क पर लिखे लेख जरूर पढ़े होंगे अगर नहीं पढ़े तो

निचे के लिंक पर क्लिक कर इसको आप जरूर पढ़ ले ताकि आप को नेटवर्क टोपोलॉजी को समझने में आसानी हो।

नेटवर्क टोपोलॉजी विभिन्न नोट्स(Computer) या टर्मिनल को आपस में जोड़ने का तरीका है। यह विभिन्न नोट्स के बीच भौतिक संरचना को दर्शाता है। अगर हम सरल शब्दों में कहे तो नेटवर्क टोपोलॉजी एक तरीका है बहुत सारे कम्प्यूटर्स को एक साथ जोड़ने का। ताकि वो सारे कम्प्यूटर्स आपस में Communicate कर सके।

नेटवर्क टोपोलॉजी कितने प्रकार के होते है?

अगर नेटवर्क टोपोलॉजी बहुत सारे कंप्यूटर को आपस में जोड़ने का तरीका है तो जाहिर सी बात है यह तरीका एक से ज्यादा हो सकती है तो चलिए हम जान लेते है की यह टोपोलॉजी कितने प्रकार का होता है?

Basically इस लेख में हम चार तरह के Network टोपोलॉजी की हम बात करेंगे जो Important है और भी टोपोलॉजी होता है।
  1. Bus Network
  2. Ring Network
  3. Star Network
  4. Mesh network

बस टोपोलॉजी ( Bus Topology Kya Hai )


Bus Network Topology : इस नेटवर्क में सभी नोड्स एक ही केबल(तार) में जुड़े रहते हैं। कोई भी नोड किसी दूसरे नोड को डेटा प्रेषित करना चाहता है तो उसे देखना होता है कि बस में कोई डाटा प्रवाहित तो नहीं हो रहा है। बस खाली रहने पर नोड डाटा प्रेषित कर सकता है। डाटा प्राप्त करने के लिए हर नोट के पास इतनी इंटेलिजेंस होनी चाहिए कि वह बस में अपने पता ध्यान रख कर प्राप्त कर सकें इसमें काम केबल की आवश्यकता होती है तथा कोई नया नोट छोड़ना आसान होता है परंतु प्रमुख ट्रांसमिशन लाइन में कठिनाई आने पर सारा नेटवर्क विफल हो जाता है।

बस टोपोलॉजी के फायदे (Benefits of Bus Topology)

  • इस टोपोलॉजी को बनाने में कोई खास लागत नहीं आती। (सस्ती)
  • इसमें केबलिंग का भी खर्च कम होता है।
  • इसको Established करना भी आसान होता है।
  • इसमें लगे सारे नोड्स individual काम करते है।

बस टोपोलॉजी के नुकसान (DrawBacks of Bus Topology)

  • यह टोपोलॉजी काफी slow हो जाता है जब इसमें ज्यादा नोड्स जोड़ दिया जाये।
  • इसकी नुकसान यह भी है की इसको हम दूर तक नहीं फैला सकते है।
  • इस टोपोलॉजी एक drawbacks यह भी है की इसमें लगा मेन केबल में कोई भी दिक्क्त आने पर सारे नोड्स फेल हो जाते है।

रिंग टोपोलॉजी ( Ring Topology Kya hai )


Ring Network Topology : इस नेटवर्क में सभी नोड्स में समान रूप से इटेलिजेंस होता है। डेटा का प्रवाह हमेशा एक ही दिशा में होता है परन्तु किसी भी एक केबल या नोड में कठिनाई आने पर दूसरे दिशा में संचार संभव है।

रिंग टोपोलॉजी के फायदे (Benefits of Ring Topology)

  • इस टोपोलॉजी का फायदा यह है की इसकी केबलिंग में खर्च न के बराबर आता है।
  • इसको भी Implement करना आसान होता है।
  • इसमें कोई अतिरिक्त इंटेलिजेंस की जरुरत नहीं होता।

रिंग टोपोलॉजी के नुकसान (DrawBacks of Ring Topology)

  • इस तरह की Topology का सबसे बड़ा Disadvantage यह होता है की इसमें लगे कोई एक भी नोड्स या कंप्यूटर ख़राब होने पर सारे नेटवर्क Fail हो जाता है।
  • चूँकि इस नेटवर्क में सभी नोड्स एक दूसरे से जुड़े रहते है इसलिय इसमें एक Nodes दूसरे Nodes पर निर्भर रहते है।
  • Ring Topology में अगर कोई प्रॉब्लम आ जाये तो Fix करना मुश्किल होता


स्टार टोपोलॉजी ( Star Topology Kya hai )


Star Network Topology : इस नेटवर्क में एक केंद्रीय नोट होता है जो इंटेलिजेंस से युक्त होता है बाकी नोटिस इससे से जुड़े रहते हैं इस केंद्रीय नोट को हब कहते हैं। कोई एक केवल में कोई कठिनाई आने पर एक ही नोड विफल होता है परन्तु अगर हब में कोई कठिनाई आती है तो सारा नेटवर्क विफल हो जाता है ।

स्टार टोपोलॉजी के फायदे (Benefits of Star Topology)

  • Star Topology की खैसियत यह है की इसमें लगे सभी कम्प्यूटर्स individual होती है।
  • इस टोपोलॉजी को जितना मन उतना बड़ा कर सकते है।
  • इस टोपोलॉजी को हम आसानी से Install कर सकते है।
  • यह टोपोलॉजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।

स्टार टोपोलॉजी के नुकसान (DrawBacks of Star Topology)

  • Star Topology का खामी यह है की यह थोड़ा मेहेंगा हो जाता है बाकि के टोपोलॉजी से।
  • इस Topology में अगर में हब या केंद्र ख़राब हो जाता है तो सारा नेटवर्क Fail हो जाता है।
  • इसमें एक अलग से हब लगाना आवश्यक है।


मेश टोपोलॉजी ( Mesh Topology Kya hai )



Mesh Network Topology : यह नेटवर्क उच्च ट्रैफिक स्थिति में मार्ग को ध्यान में रखकर उपयोग किया जाता है इसमें किसी भी स्रोत से कोई भागों से संदेश भेजा जा सकता है पूर्णता इंटरकनेक्टेड में नेटवर्क खर्चीला है क्योंकि इसमें ज्यादा केवल तथा और नोट में इंटेलिजेंस की आवश्यकता होती है इस नेटवर्क में उच्च सुरक्षा अनुप्रयोग में डाटा प्रेषित किया जाता है।

मेश टोपोलॉजी के फायदे (Benefits of Mesh Topology)

  • Mesh Topology में लगे प्रत्येक नोड्स आपस में बिना कोई मीडिएटर के कर सकता है।
  • इसमें ज्यादा सुरक्षा है डाटा का परवाह।
  • इस को भी बनाना आसान है।

मेश टोपोलॉजी के नुकसान (DrawBacks of Mesh Topology)

  • सबसे बड़ा इस तरह के नेटवर्क का Issue है की इस नेटवर्क में केबलिंग का खर्च बढ़ जाता है।
  • इसमें में हमको सभी नोड्स के साथ Connection बनाना पड़ जाता है इसीलिए यह थोड़ा

दोस्तों आपको कंप्यूटर नेटवर्क से सम्बंधित नेटवर्क टोपोलॉजी पर आधारित यह आर्टिकल कैसा लगा आपके सवालों का जवाब अगर मिल गया हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये। अगर कुछ रह गयी हो तो ये भी हमें जरूर बताये हम आपके सारे प्रश्नो का जवाब देंगे। आपके बहमूल्य समय के लिए धन्यवाद !!

Leave a Comment