नमस्कार दोस्तों , इस लेख में जानने की कोशिश करेंगे की सॉफ्टवेयर के बारे में हम अक्सर सुनते है की सॉफ्टवेयर ख़राब है , इसको अपडेट करो यदि, तो आज जानेंगे की software kya hota hai –
सॉफ्टवेयर क्या होता है ,और ये कितनी प्रकार का होता है?
आइये जान लेते है इसके बारे में
सॉफ्टवेयर क्या है और क्या करता है – software kya hai in hindi
सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग भाषा द्वारा लिखे गए निर्देशों की श्रृंखला है जिसके अनुसार दिए गए डाटा का प्रोसेस होता है बिना सोफ्टवेयर के कंप्यूटर कोई भी कार्य नहीं कर सकता इस का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है सॉफ्टवेयर के निर्देशों के अनुसार ही हार्डवेयर भी कार्य करता है इसे प्रोग्राम भी कहते हैं।
Program क्या होता है ?
अब सवाल आता है की प्रोग्राम क्या होता है तो आइये इसके बारे में भी जन लेते है
प्रोग्राम Set of Instruction होता है। मतलब इसमें कुछ कमांड का संग्रहण होता है जो कुछ खास काम को अंजाम दे देने के लिए लिखा जाता है। प्रोग्राम को ही हम सॉफ्टवेयर भी कहते है।
>> कंप्यूटर प्रोग्राम को लिखने वाले और उनका परीक्षण करने वाले व्यक्ति को ही प्रोग्राम(Programmer) कहते हैं।हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संचार स्थापित करने को इंटरफ़ेस(Interface) कहते हैं
किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का 2 भाग होता है एक सॉफ्टवेयर एक हार्डवेयर। कंप्यूटर के भौतिक(Physical) बनावट (छूकर महसूस करने योग्य) भाग को हार्डवेयर कहते हैं। हार्डवेयर के अंतर्गत डाटा इनपुट के लिए प्रयुक्त कंप्यूटर तथा उसके जुड़े सभी संसाधन है। प्रिंटर, कीबोर्ड और मैडम जैसी बाहर डिवाइस को पेरीफेरल डिवाइस कहते हैं।
सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं- Types of Software in Hindi
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर विभिन्न तरह के होते हैं समानता इन्हें तीन वर्गों में विभाजित किया गया है।
- System Software
- Appliction Software
- Utilty Software
सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या और कौन कौन है – What is System Software
ऐसे सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर को नियंत्रित करता है तथा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर अच्छी तरह से चल सके उनका हेल्प करता है वैसे सॉफ्टवेयर को सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते हैं।
सिस्टम सॉफ्टर है। जैसे- ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस ड्राइवर, विंडोज सिस्टम इत्यादि
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या होता है और किसे कहते है – What is Application Software
ऐसा सॉफ्टवेयर जो सिस्टम सॉफ्टवेयर के मदद से चले, यूजर को एक या एक से अधिक कोई विशेष कार्य पूरा करने की अनुमति दे। हाई लेवल की कंप्यूटर भाषाओं का उपयोग करके एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं। सॉफ्टवेयर प्रोग्राम अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा जाता है अतः यूजर आसानी से कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को ही हम हिंदी में अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर कहते है।
Appliction software के उदाहरण -MS paint, games, vlc Player, chrome etc
उपयोग के आधार पर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रकार-
- सामान्य एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (General Function Application Software)
इसे अनेक उपयोगकर्ता उपयोग कर सकते है। जब आवश्यकता बहुत समान्य सी होती है। तब ऐसे सॉफ्टवेयर को इस केटेगरी में रखा जाता है। Exmple- Computer graphics software, DTP-Desk Top Publishing Software, Word Processor Software Etc
- विशेष एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Special Application Software )
यह किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए सझम होता है। यह विशेष कार्य के लिए ही बनाया जाता है। Exmple- मौसम विज्ञान, वायुमान विज्ञान, टिकट बुकिंग इत्यादी के सॉफ्टवेयर
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या होता है- What is Utility Software in Hindi
यह एक छोटा सॉफ्टवेयर है जो ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य क्षमता में वृधि करता है। यह विशेष रूप से कंप्यूटर हार्डवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रबंध को एक साथ कार्य करने में सहायता करता है। यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक कार्य या कार्य का एक छोटा भाग पूरा करता है। इसकी सहयता से कंप्यूटर का उपयोग करना और भी सरल हो जाता है।