Processor क्या काम करता है ?

Processor का Basic Meaning in Hindi – Computer में यह क्या काम करता है ?

आज के इस आधुनिक दुनिया में सबसे बड़ा अहम भूमिका 

किसी चीज का है, तो वह कंप्यूटर का है, कंप्यूटर मतलब जो Compute(गणना) करने की क्षमता रखें। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है एक कंप्यूटर आखिर इतने बड़े-बड़े गणना पलक झपकते ही कैसे कर लेता है उसके पीछे का ताकत है Processor (प्रोसेसर), प्रोसेसर सभी कंप्यूटर या यूं कहें सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस का ताकत होती है यानी उसका ब्रेन दिमाग होता है बिना इसके कोई भी कंप्यूटर,मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट नहीं चल सकते। सब में छोटा या बड़ा प्रोसेसर तो होता ही है तो चलिए जानते हैं Processor का Basic Meaning in Hindi, प्रोसेसर मतलब क्या होता है?


Processor किसे कहते है और ये क्या काम करता है ?

जैसे कि इसका नाम से पता चलता प्रोसेसर जो प्रोसेस करे ।
Basically Processor एक प्रकार का चीप होता है जो सारे इलेक्ट्रॉनिक्स gadget में लगा होता है। यह एक प्रमुख अंग होती है हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप सिस्टम के। यह हमारे कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच होने वाली गतिविधियों को समझता है और हमारी दी गई कमांड को समझता है, की यूजर क्या निर्देश दे रहा है। सारे कॉलकुलेशन का काम इस प्रोसेसर का ही होता है इसमें बहुत सारे माइक्रोचिप लगे होते हैं और इन सब समूह को बोला जाता है प्रोसेसर

Types of processor in computer in Hindi – प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है ?

Basically प्रोसेसर को उसकी क्षमता के आधार पर categoreis किया गया है।
  • Single Core processor
  • Dual Core processor
  • Quad Core Processor
  • Hexa Core Processor
  • Octa Core Processor
  • Deca Core Processor
इसकी क्षमता की माप यानी मात्रक (Ghz)गीगाहर्टज होता है। अब आपके दिमाग सवाल आ रहा होगा की ये Core क्या होता है? तो आइये जानते है 

Cpu में Core क्या होता है ?

core प्रोसेसर के काम करने की क्षमता को दर्शाता है कि एक प्रोसेसर कितनी तेजी से काम कर सकता है। जिसमें जितना ज्यादा कोर होगा उसकी प्रोसेस करने की क्षमता उतनी ही तेज होगी। यह मल्टीटास्किंग के लिए बहुत अहम होता है इसको आसान शब्दों में समझने के लिए हम एक एक उदाहरण लेते हैं
मान लें आपको कोई काम दिया जाए अगर वही काम आप अकेले करते हैं तो कितना टाइम लगेगा अगर उसी काम को दो लोग मिलकर करते हैं तो कितना टाइम लगेगा और उसी काम को अगर 3 लोग मिलकर करते हैं तो कितना टाइम लगेगा ऐसा ही सेम चीज प्रोसेसर के साथ भी होता है जितना ज्यादा कोर उतनी तेज प्रोसेसर ।

What is a Single core processor – एक Single core प्रोसेसर क्या होता है ? 

इस प्रोसेसर को ही Basic Processor (बेसिक प्रोसेसर) भी कहा जाता है।
Single core processor सबसे पुराने प्रकार का प्रोसेसर है और शुरू में यह एकमात्र प्रकार का प्रोसेसर था।  जिसे कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जा सकता था। यह प्रोसेसर केवल एक बार में एक ऑपरेशन शुरू कर सकता है, इसलिए यह मल्टीटास्किंग में अच्छा नहीं था। इसका मतलब यह है कि जब एक से अधिक अप्लीकेशन चलाना रहता था, तो इनके परफॉर्मेंस में कमी आ जाती थी हालांकि एक समय में केवल एक ही ऑपरेशन शुरू किया जा सकता था और दूसरा ऑपरेशन तो अभी एक्टिवेट होता था जब तक कि पहला वाला खत्म ना हो जाए इसमें प्रत्येक ने ऑपरेशन के साथ कंप्यूटर बहुत धीमी गति से चलता था। 

What is Dual core processor – Dual core प्रोसेसर क्या होता है ?

Dual Core Processor  एक सिंगल प्रोसेसर है जिसमें 2 कोर होते हैं और इस प्रकार एक Chip में दो सीपीयू की तरह कार्य करता है। ड्यूल कोर प्रोसेसर मल्टीटास्किंग को अधिक कुशलता से हैंडल कर सकता है। इस प्रोसेसर के जरिए कंप्यूटर और स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस दो बराबर भागों में बांटे जा सकती है। यह यूजर इंटरनेट इस्तेमाल करने के साथ-साथ कुछ ऑन एप्लीकेशन का एक समय पर इस्तेमाल कर सकता है,लेकिन यह भी आज के दौर में उपयुक्त नहीं माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि dual-core प्रोसेसर यूजर को बेसिक प्रोसेसर से थोड़े बेहतर परिणाम ही दे पाता है। 

What is Quad core processor – Quad core प्रोसेसर क्या है ?

Quad core Processor एक मल्टिप्रोसेसर आर्किटेक्चर है जो तेजी से प्रोसेसिंग पावर प्रदान करने में सक्षम है। यह डुअल कोर प्रोसेसर से बेहतर परफॉर्मेंस देता है, इस प्रोसेसर में dual-core के अतिरिक्त दो और कोर लगे होते हैं इस तरह इसके अंदर 4 कोर लगे होते हैं इसीलिए इसकी परफॉर्मेंस dual-core की अपेक्षा दोगुनी होती हैं। 

What is Hexa core processor – Hexa core प्रोसेसर क्या होता है ?


Hexa Core Processor  Hexa कोर प्रोसेसर में एक प्रोसेसर में 6 अलग-अलग core के दम पर यह प्रोसेसर ना सिर्फ कंप्यूटर की स्पीड और उसकी परफॉर्मेंस को सुंदर बना देता है बल्कि वीडियो डाउनलोडिंग स्ट्रीमिंग मल्टीटास्किंग का उत्तम अनुभव प्रदान करता है।

What is Octa core processor – Octa core प्रोसेसर क्या होता है ?


Octa Core Processor  प्रोसेसर में 8 अलग-अलग core के दम पर यह प्रोसेसर भी अपनी प्रोफॉर्मन्स को  तेज करता है मल्टीटास्किंग का उत्तम अनुभव प्रदान करता है।

Processor के अंदर क्या होता है ?

प्रोसेसर के अंदर बहुत से छोटे छोटे सर्किट होते है। Basically इन सर्किट को तीन भागो में बता गया है।  
  1. CU (control unit)
  2. ALU (arithmetic logical unit)
  3. MU (memory unit)

i2,i3,i5 और i7 प्रोसेसर क्या होता है ?

दरसल Intel एक बहुत बड़ी प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी है यह प्रोसेसर बहुत अच्छी बनाती है और अपने प्रोसेसर का जनरेशन तय करती है इन्हीं का जनरेशन का नाम वो कंपनी अलग अलग रखती है। और हर के जनरेशन एक के बाद अच्छा होता है। और अपने अलग अलग टाइप्स के प्रोसेसर को वो ऐसे  नाम रखती है। 


What Do means By Mobile Processor – Mobile Processor से क्या समझते है मोबाइल प्रोसेसर क्या है?

दरसल मोबाइल प्रोसेसर मोबाइल में लगा प्रोसेसर को बोलते हैं बेसिकली मोबाइल का प्रोसेसर और आज के टाइम में बहुत ज्यादा क्षमता वाले आ रहे हैं।  इसमें भी बहुत से है जैसे सिंगल कोर, ड्यूल कोर, इत्यादि कंप्यूटर के प्रोसेसर के मुकाबले थोड़ा कमजोर है। 

AMD And Snapdragon Processor क्या होता है ?

यह दोनों प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी का नाम है। यह दोनों कंपनी मोबाइल का प्रोसेसर बनाने के लिए प्रसिद्ध है।

Leave a Comment