अपने मोबाइल में किसी का Status कैसे Save करें

WhatsApp आज के टाइम में कौन नहीं चलाता है, और चलाएं भी क्यों ना इसके इतना शानदार फंक्शन जो Easy To Use और साथ ही साथ Easy To Understand है। इसमें एक से बढ़कर एक फंक्शन है इसमें हम अपने फोटोज वीडियोस मैसेजेस शेयर कर सकते हैं और साथ ही साथ अब व्हाट्सएप में स्टेटस भी शेयर कर सकते हैं। Basically स्टेटस एक छोटा सा 30 सेकंड का वीडियो या फोटो होता है जो हम शेयर कर सकते है। तो आज हम सिख लेंगे की किसी और का WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करे बिना किसी और App के – How To Download Other Person Whatsapp status Without Any Application



WhatsApp Status क्या होता है ये क्यों Use होता है – What is Whatsapp status Basic meaning of it

Status का मतलब आपका करंट का फीलिंग होता है जिसको आप शेयर करना चाहते है तो कर सकते है। तो व्हाट्सप्प भी ये सिस्टम ऐसी लिए लाया। 

हम अक्सर स्टेटस में कोई छोटी वीडियोस शायरी फोटोस आगे शेयर कर देते हैं और दूसरे को देखते हुए कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम किसी का स्टेटस देखते हैं। और जो कि हमको बहुत पसंद आता है हम चाहते हैं कि उसको डाउनलोड अपने मोबाइल में हमेशा के लिए कर ले और जब मन करें हम भी उसको शेयर करें लेकिन प्रॉब्लम आती है कि व्हाट्सएप में ऐसा कोई सिस्टम नहीं है। जो किसी और का शेयर किया हुआ स्टेटस डाउनलोड कर सके लेकिन हम आज जो तरीका आपको बताएंगे आप बहुत ही आसानी से किसी का भी स्टेटस जो आपके मोबाइल में आप देख रहे हो। उसको डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मन चाहे उसको शेयर भी कर सकते हैं वह भी बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के तो आइये देखते है।

अपने मोबाइल में किसी का Status कैसे Save करें?

दोस्तों व्हाट्सएप में हम जो स्टेटस देखते हैं आप उसको ध्यान दिए होंगे हमें सिर्फ एक बार ही उसको डाउनलोड करना होता है, जब हम उसको पहली बार देखते हैं। उसके बाद हम जब भी देखते हैं वह बहुत आसानी से दिख जाता है इसका मतलब यह है दोस्तों कि वह हमारे ही मोबाइल में सेव हो जाता है। पर हम को मिलता नहीं है बस आज हम वही जानेंगे कि आखिर वह रहता कहा है ।

व्हाट्सप्प स्टेटस कहा रहता है ये जानने के लिए नीचे का स्टेप Follow करे :-

Step 1 : अपने मोबाइल के File Manager में जाये और उसके सेटिंग में एक ऑप्शन होगा Show Hidden File / Folder करके उसको आपको ओपन कर देना है।  अगर आपको नहीं मिल रहा तो आप एक दूसरा File Mannger डाउनलोड कर ले File Manager  

Step 2 : इसमें सेटिंग में जा कर hidden फाइल को On करे। 

Step 3 : अब आपको उस फोल्डर में जाना है जहा व्हाट्सप्प सारा देखा हुआ स्टेटस सेव करता है। उसके लिए आप Whatsapp नाम के फोल्डर में जायेंगे 

इसके बाद इसमें media नाम के फोल्डर में जायेंगे 

Media में आपको.Statues नाम का फोल्डर दिखेगा उसको खोलेंगे 

इसी फोल्डर में आपका सारा व्हाट्सप्प स्टेटस सेव रहता है। 

तो दोस्तों आपने देखा आपके सारे स्टेटस यही रहते है आप अब इन्हे कही भी इस्तेमाल कर सकते है।  

Note :- एक बात ध्यान दीजिए दोस्तों आपके फाइल में जो व्हाट्सएप स्टेटस सेव रहता है वह सिर्फ 24 घंटे के लिए होता है उसके बाद वह आटोमेटिक डिलीट हो जाता है तो अगर आप उस को हमेशा के लिए सेव रखना चाहते हैं तो आप वहां से कॉपी या कट करके अपने ही फाइल में कहीं और सेव कर ले ताकि आप जब चाहे तो उसका यूज़ कर सकें


दोस्तों एक रिक्वेस्ट है आपसे और आपको हमारा यह लेख पसंद आ रहा है तो आप इसको शेयर करें अपने दोस्तों के बीच और कोई शिकायत है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और भी इसी तरह की यूज़फुल जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट ज्ञान मिक्स को सब्सक्राइब कर सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है। 

धन्यवाद !!

Leave a Comment