Computer में whatsApp Kaise chalate hai

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि कंप्यूटर में whatsApp कैसे चलाते हैं? 

जैसा कि आज हर वह व्यक्ति जो स्मार्टफोन यूज करता है,व्हाट्सएप जरूर चलाता है। लेकिन सिर्फ मोबाइल में कभी-कभी जरूरत पड़ती है उसे कंप्यूटर में भी व्हाट्सएप चलाने का तो सबसे बड़ी दिक्कत आती है, कि कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाएं? तो आज इस लेख में हम जानेंगे कि कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाएं।

आज हम जो तरीका बताने वाले हैं उसके लिए आपको कुछ नहीं करना है। आपको अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। बस आपकी कंप्यूटर में कोई सा भी ब्राउज़र जरूर होना चाहिए। 

जैसा कि Chrome Etc ध्यान दीजिए इस तरीका में आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में एक साथ ही अपना एक व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं मोबाइल में नहीं तो उसके लिए एक और तरीका होता है। 

जो हम आगे के लेख में जरूर लिखेंगे आप सब्सक्राइब कर सकते है Gyanmix को हमारे साथ जुड़े रहने के लिए ।

Computer में WhatsApp चलाने के लिए क्या क्या चाहिए?

  •  एक कंप्युटर चाहिए
  •  इंटरनेट कनेक्शन चाहिए
  •  स्मार्टफोन जिसमें पहले से WhatsApp चल रहा हो
  •  कंप्युटर में कोई सा भी ब्राउज़र पहले से हो

कंप्युटर में कैसे चलाया जाता WhatsApp आइये देखते है Step By Step आसान शब्दों में 

इसके लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई सा भी ब्राउज़र खोल ले। हम Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे। इसके बाद आपको एक URL खोलना है निचे का लिंक 

आप जैसे ही इसको खोलेँगे आपको एक QR code दिखाई देगा ।
बस अब कंप्यूटर में इतना ही करना हैं। अब चलते है आपके मोबाइल में,
मोबाइल में सबसे पहले आप WhatsApp खोलेंगे उसके बाद ऊपर के तीन बिंदु पर क्लीक करेंगे।
आपको अब एक WhatsApp web कर के ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर आप क्लिक करेंगे।
अब आपके सामने ऐसा इंटरफेस आएगा आपको सिंपली ok कर देना है
अब आपके मोबाइल का कैमरा खुल जाएगा अब आपको जो आपके कंप्यूटर में OR code दिखाई दे रहा है उस पर कैमरा फोकस यानी उसको कैप्चर करना है ऑटोमैटिक आपके कंप्यूटर में आपका सारा WhatsApp दिखने लगेगा
है न दोस्तों बिलकुल आसान तो कैसा लगा आपको यह जानकारी हम आपके लिए ऐसे ही काम की जानकारी लेट रहेंगे। हमें कमेंट कर के हमारा मनोबल बढ़ाये। एक बात और दोस्तों एक और तरीका है व्हाट्सप्प चलाने का वो बिलकुल आपके मोबाइल जैसा रहेगा मतलब की सिर्फ वो कंप्यूटर में ही चलेगा मोबाइल और कंप्यूटर में नहीं उसके लिए आपको एक एंड्रॉइड इम्म्युलेटर डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद आपका कंप्यूटर एक मोबाइल जैसा हो जायेगा। इस पर भी एक लेख आएगा। 
आपके कीमती वक्त के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment