हेलो My Dear फ्रेंड्स आज हम देखेंगे की हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में हिंदी में टाइपिंग कैसे कर सकते है? बिलकुल आसान तरीके हम आज आपको बताएँगे जिससे आप English to Hindi Typing आसानी से कर पाएंगे, तो आइये जानते कैसे और क्या करना होगा इसके लिए।
दोस्तो कोई भी Laptop हो या Desktop,Computer हो या हमारा Smartphone ही क्यों न हो ये सारे By default English मे होते है । इनका सारे Setting Funcation सब इंग्लिश मे होते है पर कोई बात नही उतना इंग्लिश तो हम बर्दाश्त कर लेते है लेकिन जब बात होती है कुछ लिखने की तब वह हमे इंग्लिश के साथ साथ हिन्दी की भी जरूरत होती है । जिसका कोई ऑप्शन कम्प्युटर या लैपटाप मे हमे नही दिखता तब जाकर हमे जरूरत होती है अपने कम्प्युटर,डेस्कटॉप मे हिन्दी Typing की Setting करने की तो आज का यह लेख आपके लिय बेहद काम का हो सकता है ।
कम्प्युटर या लैपटाप मे हिन्दी टाइप कैसे करे?
हिन्दी मे लिखने के लिए आपके पास दो रास्ते है ।
1॰ स्टैंडर्ड तरीका (Standard Ways)
2 ॰ मन्नूयल तरीका (Mannual Ways)
आइये देखते है इन दोनों हिन्दी मे Typing के तरीको मे आसान और अच्छा कौन है,और दोनों क्या है इनमे अंतर क्या है।
Standard Ways – इस तरीका मे हमको कीबोर्ड के सारे हिन्दी के वर्णमाला याद करना होता है और इसकी एक और दिक्कत है की एक बटन पर एक से ज्यादा वर्णमाला होते है । इस तरीके को सीखने मे काफी टाइम लग जाता है और आज कल की कीबोर्ड पर तो हिन्दी के वर्णमाला अंकित ही नही होते । ये पुरानी और काफी कठिन तरीका है, हिन्दी टाइप करने का ।
इसको कैसे करते है –
➤ इसके लिए सबसे पहला काम यह करना होता है की सारे बटन को याद रखना की किस बटन से कौन का वर्णमाला लिखा जाता है । हालांकि मार्केट मे स्टिकर भी मिलते है जिस पर हिन्दी के Latter और इंग्लिश दोनों लिखा होता है, बस आपको उसको खरीद कर अपने कीबोर्ड के बटन पर चिपका देना है । अब आपको याद करने की जरूरत नही ।
➤ दूसरा काम यह करना होगा की आप जहा भी हिन्दी टाइप करना चाहते हो चाहे Ms Word मे हिन्दी टाइप कर रहे हो या Notepad कही भी कर रहे हो आपको उसके Font को सिर्फ बदल कर कोई हिन्दी का font चुन लेना है । अब आप जो भी लिखेंगे वो हिन्दी मे होगा हिन्दी के कुछ Fonts है जैसे – देवनागरी,मंगलम इत्यादि हिन्दी के फोंट्स है ।
Mannual ways – यह तरीका स्टैंडर्ड तरीका से काफी आसान है इसमे न ही आपको कोई वर्णमाला याद करने की जरूरत है, न ही ऐसा कीबोर्ड आपको चाहिय जिसमे हिन्दी के वर्णमाला अंकित हो । इस तरीका मे आप simply अपने Standard कीबोर्ड जो आपके कम्प्युटर या लैपटाप मे है उसी से कर पाएंगे । इसके लिए आपको एक छोटा सा Tool अपने कम्प्युटर मे Download करना होगा । जिसे आप Windows के सभी version मे चला पाएंगे जैसे – Hindi Typing Tool For Window xp , Window 7 , Window 8 , Window 10
यह भी जाने :-
Computer कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है?
Computer मे हिन्दी Typing कैसे Download करे | Hindi Typing Tool For Window 7,Window 8,Window 10
कम्प्युटर मे हिन्दी Typing की Setting करने के लिय आपको एक Tool की जरूरत होगी जिसे आप आपने pc मे Download कर के बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकते है । Download करने के लिय नीचे का स्टेप फॉलो कीजीय।
Hindi Language Typing Tool Download
ऊपर के लिंक पर क्लिक कर के आप hindi typing के Software Download कर ले और आगे क्या करना है । हम बताते है । Download होने के बाद उसे अपने Computer मे install कीजीय । और जैसे जैसे Picture मे दिया है वैसे आप ऑप्शन चुन कर next कीजीय
फिर I accept the terms in the Licennse Agreement पर क्लिक कर के Install कर लिजीय ।
Install होने के बाद Close कर दीजिय । अब ठीक आप नीचे Right साइड मे आपको इंग्लिश से हिन्दी चुनने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसको आप चुनीय
बस आपका काम हो गया । अब आप कही भी इंग्लिश मे type करेंगे तो वो हिन्दी मे टाइप होगा आप चाहे तो इंग्लिश मे भी कर सकते है । उसके लिय आप हिन्दी के जगह वापस से इंग्लिश चुन ले
अगर आप कोई सॉफ्टवेर Download नही करना चाहते और Hindi Typing Without App चाहते है तो उसके लिय भी एक दूसरा तरीका है । आइये उसे भी जान लेते है ।
Computer मे हिन्दी Typing करे बिना App In Chrome
अपने सिस्टम मे हिन्दी लिखने के लिय आपके पास क्रोम Browser होना चाहिय जो की आपके Computer मे होगा ही । बस आप इस के मदद से भी काफी Fast Hindi Typing कर पाएंगे आइये देखते है कैसे करना है?
सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर मे क्रोम को खोल लिजीय इसके बाद हम जैसा बोल रहे है वैसा कीजीय
उसके बाद ऊपर Left Side मे Apps का Icon दिखेगा उसपर क्लिक कीजीय ।
Apps के अंदर आपको Web Store दिखेगा उस पर क्लिक कीजीय ।
Web Store के अंदर Google Input Tools लिख कर Search कीजीय और Add to Chrome कीजीय ।
Add extension करने के बाद ये आपके क्रोम मे Add हो जाएगा अब थोड़ी सी setting और करना है । अब ऊपर Right Side मे छोटा सा Icon दिखेगा उसपर क्लिक कीजीय
Icon पर क्लिक करने के बाद आप को Google Input Tool दिखेगा उस पर क्लिक कीजीय इसके बाद Extension Options पर क्लिक कीजीय।
अब आपको यहा ध्यान देना है इसमे आपको लगभग सारे भाषा दिखेगा।
इसमे से आपको Hindi – हिन्दी पर क्लिक करना होगा जो पहले नंबर पर होगा ।
बस हो गया अब आप फिर से ऊपर Right Side मे उसी icon पर क्लिक कर के हिन्दी वाले पर Select कर दीजिय आपका काम हो गया ।
अब आप कुछ भी लिखिएगा तो इंग्लिश मे लिखिएगा तो हिन्दी मे टाइप होगा
इस तरह से आप काफी आसानी से Chrome Extension के मदद से Hindi Typing कर पाएंगे तो देखा आपने कैसे कितनी आसानी से आप अपने कम्प्युटर मे English से हिन्दी Typing कर पाये । इस आर्टिक्ल मे हमने सीखा की कैसे अपने Computer या laptop मे हिन्दी Typing कर सकते है । यहा मैंने आप से तीन तरीको के बारे मे Discuss किया मुझे ऊमीद है आपको पसंद आया होगा ।