कंप्यूटर का विकास और परिचय – Development Of Computer in Hindi

हम आज इस लेख में जानेंगे की Computer का विकास कब और कैसे कैसे हुआ सब कुछ काफी डिटेल्स में तो आइये जान लेते है, computer का परिचय 

कंप्यूटर एक ऐसी मानव निर्मित मशीन है जिसने हमारे काम करने, रहने खेलने इत्यादि सभी के तरीकों में परिवर्तन कर दिया है। इसने हमारे जीवन के हर पहलू को किसी ना किसी तरह से छुआ है। यह अविश्वसनीय आविष्कार ही कंप्यूटर है। पिछले लगभग 4 दशकों में इसने हमारे समाज के रहन-सहन काम करने के तरीके को बदल डाला है। एक लकड़ी के एबैकस(Abacus) से शुरू होकर न्यूनतम उच्च गति माइक्रोप्रोसेसर में परिवर्तित हो गया है। आइए जान लेते हैं इसका इतिहास क्या है?


History of computer-कंप्यूटर का इतिहास



Abacus(एबैकस):- प्राचीन काल में गणना करने के लिए एबैकस का उपयोग किया जाता था। एबैकस एक ऐसा यंत्र है जिसका उपयोग आंकिक गणना(arithmetic calculation) के लिए किया जाता है। गणना तारों में पिरोए मोतियों के द्वारा किया जाता है। इसका आविष्कार चीन में हुआ था।



First Calculation Machine – प्रथम गणना मशीन कौन था ?


Pascaline पास्कलाइन or Pascal calculator पास्कल कैलकुलेटर  


प्रथम गणना मशीन(mechanical calculator) का निर्माण सन 1645 में फ्रांस के गणितज्ञ ब्लेज पास्कल(Blaise Pascal) ने किया था। उस कैलकुलेटर में इंटरलॉकिंग गियर्स(interlocking gears) का उपयोग किया गया था, जो 0 से 9 संख्या को दर्शाता था। यह केवल जोड़ या घटाव करने में सक्षम था। अतः इसे एडिंग मशीन(adding machine) भी कहा गया।


Analytical engine (एनालिटिकल इंजन)

सन् 1801 में जोसफ मेरी जैक्वार्ड ने स्वचालित बुनाई मशीन(automatad weaving loom) का निर्माण किया। इसमें धातु के प्लेट को छेद कर पंच किया गया था और कपड़े की बुनाई को नियंत्रित करने में सक्षम था।

Father Of Computer – कंप्यूटर के पिता 

सन् 1830 में एक अंग्रेज अविष्कारक चार्ल्स बैबेज(Charles Babbage) ने डिफरेंस इंजन(diference engine) तथा बाद में एनालिटिकल इंजन बनाया। चार्ल्स बैबेज के कॉन्सेप्ट का उपयोग कर पहला कंप्यूटर प्रोटोटाइप का निर्माण किया गया। इस कारण चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का पिता कहा जाता है। 10 साल के मेहनत के बावजूद में पूर्णता सफल नहीं हुए।


सन् 1842 में लेडी लवलेश(Lady Lovelace) ने एक पेपर L.F Menabrea on the the analytical Engine का इटालियन में अंग्रेजी में रूपांतरण किया।


Who is Frist Computer Programmer – प्रथम कंप्यूटर प्रोग्रामर कौन था ?

अगॅस्टा ने ही पहला demonstration program लिखा और उनके बायनरी अर्थमैटिक के योगदान को जॉन वाॅन न्यूमैन ने आधुनिक कंप्यूटर का विकास के लिए उपयोग किया। इसीलिए हम अगॅस्टा को प्रथम प्रोग्रामर तथा बायनरी प्रणाली का आविष्कारक कहा जाता है।


Who invented the punch card – पंच कार्ड  के आविष्कारक 

Herman Hollerth and punch card हरमैन हौलर्थ 
सन् 1880 के लगभग हौलर्थ(Hollerth) ने पंच कार्ड का निर्माण किया, जो आज के Computer Card की तरह होता था। उन्होंने हॉलर्थ 80 कॉलम कोड और सेंसस टेबुलेटिंग मशीन (Census Tabulator) का भी अविष्कार किया।


First electronic computer-ENIAC प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर


1942 में हावर्ड यूनिवर्सिटी के एच आइकन ने एक कंप्यूटर का निर्माण किया।यह कंप्यूटर Mark 1 आज के कंप्यूटर का प्रोटोटाइप था। सन् 1946 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ENIAC (Electronic Numerical Integrated and Calculator) का निर्माण हुआ। जो प्रथम पूर्णत इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था तथा इसका निर्माण Pennsylvania University के J.Presper Eckert और John Muchly ने किया था।


EDSAC(stored program concept-EDSAC)

Stored program concept के अनुसार प्रचालन निर्देश (Operating System) और आंकड़ों(DATA) जिनका प्रोसेसिंग में उपयोग हो रहा है उसे कंप्यूटर में stored होना चाहिए और आवश्कतानुसार प्रोग्राम के क्रियान्वन (Execution) में समय रूपांतरित होना चाहिए। EDSAC कंप्यूटर का Cambridge University में विकसित किया गया था, जिसमें stored program समाहित था। यह कंप्यूटर में निर्देश (instruction) के अनुक्रम(sequence) को Store करने में सक्षम था और पहला कंप्यूटर प्रोग्राम में समतुल्य था।


UNIVAC-1


इसे Universal Automatic Computer भी कहते है। सन् 1951 में व्यापारिक उपयोग के लिए उपलब्ध यह प्रथम कंप्यूटर था। इसमें कंप्यूटर कि FRIST GENERATION (प्रथम पीढ़ी) के गुण(Characteristics) समाहित थे।

Leave a Comment