क्या होता है Operating System ? OS की सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों,कैसे हैं आप सब मुझे उम्मीद है आप ठीक होंगे तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की operating system(OS) क्या होता है और यह क्या काम करता है? ऑपरेटिंग सिस्टम को ही शॉर्ट में OSकहा जाता है।

इसका सरल परिभाषा क्या है?

हम इसको इस तरह से समझ सकते हैं कि

Operating system एक ऐसा जरूरी पहले से प्रोग्राम्ड सॉफ्टवेयर है।जो उपयोगकर्ता और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच एक मध्यस्थ (mediator)की तरह काम करता है। इसकी कुछ बेसिक से काम होती हैं

 जैसे:- 
File management 
Memory management
Process management 
Input and output handling
Device handling etc..
कुछ उदाहरण:- LINUX OSWindows OSMac OS etc.. यह सब उसी का उदाहरण है।
इसको और आसान शब्दों में ऐसे समझेंगे ऑपरिंग सिस्टम एक ऐसा जरूरी सॉफ्टवेयर है। जो हम इंसानों और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच संवाद करने में सक्षम होता है। सभी कंप्यूटर में एक ऑपरेटिंग सिस्टम रहता ही रहता है बिना इसके हम कोई भी अन्य सॉफ्टवेयर रन नहीं कर सकते जैसे:- ms office, Photoshop, power point, paint etc…  
इसको इस तस्वीर के द्वारा समझा जा सकता है।

जैसा कि आप तस्वीर में देख पा रहे होंगे,सबसे पहले यूजर(कंप्यूटर चलाने वाला) है उसके बाद Application (MS-OFFICE,PHOTOSHOP,NOTEPAD ETC) उसके बाद हमारा ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) उसके बाद हार्डवेयर आता है। इसका मतलब यही है कि कोई भी यूजर सबसे पहले इंटरेक्ट करेगा एप्लीकेशन से और एप्लीकेशन हमारा एंट्रेक करेगा हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम से ऑपरेटिंग सिस्टम इंटरेक्ट करेगा हमारे कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर से तो हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम काम यही होता है,कि यूजर और कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर के बीच कनेक्शन बनाए रखना।

ऑपरेटिंग सिस्टम का हिंदी क्या होता है ?

OS का हिंदी होता है “प्रचालन तंत्र” प्रचालन मतलब चलाने वाला क्योंकि हमारा कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम ही चलाता है इसीलिए इसे प्रचालन तंत्र कहा जाता है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं ?

इसको निम्नलिखित भागों में बांटा गया है। 
  1. Batch operating system
  2. Time-sharing operating system
  3. Distributed operating system
  4. Network operating system
  5. Real-time Operating system

आइए बारी-बारी से इनको भी जान लेते हैं यह क्या होते हैं। 

Batch Operating System क्या होता है?

एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें कंप्यूटर उपयोगकर्ता OS से सीधा संपर्क ना करके उसे काम(job) दे और बाद में कंप्यूटर वो काम जो उसे मिला है। उसे एक batch में ही पूरा करें ऐसे सिस्टम को हम Batch Operating System बोलते हैं। 
पहले के टाइम में ऐसा ही ऑपरेटिंग सिस्टम हुआ करता था। हमको काम(Job) तैयार करके उसे पंच कार्ड(Punch cards) में सबमिट करने होते थे,और वह पंच कार्ड कंप्यूटर में सबमिट किया जाता था। उसके बाद कंप्यूटर में लिखे प्रोग्राम को पढ़कर जैसा उसे कहा जाता था वैसा करता था। परंतु अब ऐसा नहीं होता।

Time-Sharing Operating System क्या होता है?

Time sharing operating system मैं बहुत से लोग अलग-अलग स्थान से एक निश्चित कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं इंटरनेट के द्वारा। वह भी एक समय में। यह सिस्टम सक्षम होता है। बहुत लोगों को एक साथ हैंडल करने के लिए ऐसे OS को टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं।

Distributed Operating System क्या होता है?

Distributed Operating System एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसमें बहुत से अलग-अलग जगह से कंप्यूटर को मिलकर एक केंद्र पर उपयोग करना उसका इस्तेमाल करना डिसटीब्युटेड ऑपरेटिंग सिस्टम का काम होता है। 

Real-time Operating System क्या होता है ?

Real time operating system मे कोई भी process रियल समय में होता है बिना कोई buffer के mostly ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम्स मल्टी प्रोग्राम एक साथ बिना कोई dealy के सिंगल प्रोसेस में रन होते हैं।

Network Operating System क्या होता है ?

Network operating system ज्यादातर इस्तेमाल नेटवर्किंग जैसे कामों के लिए होता है । जैसे सर्वर में LAN (Local area network) जैसे में आपस में दो या ज्यादा device को जोड़ने के लिए प्रिंटर को नेटवर्क से जोड़ने के लिए इत्यादि। 

Leave a Comment