Signal Private Messenger App क्या है ?
Signal App Features – इसका क्या क्या फीचर है आइए जानते हैं
सिगनल ऐप ठीक व्हाट्सएप की तरह है इसमें भी ठीक end to end encryption system है। जैसा WhatsApp मैं है। इसके अतिरिक्त WhatsApp आपका डाटा स्टोर करता है सिगनल एप आपका कोई डाटा स्टोर नहीं करता। इस ऐप में आप ग्रुप चैटिंग, पर्सनल चैटिंग, वीडियो शेयरिंग, ऑडियो, चैट मैसेजेस लोकेशन शेयरिंग उस सारे फंक्शंस का उपयोग कर सकते हैं वह सब कुछ दिया गया है जैसा व्हाट्सएप में दिया गया था।
Signal App Owner कौन है – Signal App Owner Country
Signal Foundation (सिग्नल फाउंडेशन) यह एक नॉन प्रॉफिटेबल कंपनी है जिसका मतलब है यह कंपनी अपने प्रॉफिट के लिए नहीं काम करती यह डोनेशन पर चलती है। इसकी शुरुआत 2014 में हुआ था सिगनल ऐप की कमाई एडवर्टाइजमेंट से नहीं बल्कि लोगों के डोनेशन से होता है। अगर इस कंपनी की Country की बात करें तो यह कंपनी अमेरिका के कलिफ़ोर्निया में स्थित है।
Signal App vs WhatsApp – दोनों में अंतर क्या है और सबसे अच्छा कौन है ?
सीधे-सीधे शब्दों में बात करें तो व्हाट्सएप से सिग्नल ऐप बहुत बढ़िया है, क्योंकि इसमें आपकी डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसको खुद बड़े-बड़े साइबर एक्सपर्ट ने इसको सुरक्षित व्हाट्सएप की अपेक्षा बताया है। अगर व्हाट्सएप की बात करें तो जब से व्हाट्सएप को फेसबुक ने खरीद लिया है। तब से व्हाट्सएप पर कई सवाल उठ रहे हैं क्योंकि फेसबुक पहले भी अपना डाटा चोरी होने की मामले में कई बार कोट में माफी मांग चुका है। इसी वजह से लोग अब व्हाट्सएप पर भी शक करते हैं और व्हाट्सएप के नए पॉलिसी के अनुसार अब तो व्हाट्सएप भी आपका कुछ जानकारियां अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम जो कि दोनों व्हाट्सएप के पैरंट कंपनी है उस पर शेयर करेगा तो इसको लेकर लोगों को इस बात की डर है, कि उनका डाटा कहीं गलत जगह इस्तेमाल न हो इसी वजह से सिग्नल बहुत बढ़िया है।
signal Messenger App download कैसे और कहा से डाउनलोड करे
इस ऐप को आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं आप देखेंगे की इसे कितने लोगो ने पसंद किया है और इसका डाउनलोड कितना है। इसका लिंक नीचे दिया गया है नहीं तो आप अपने गूगल प्ले में सिगनल मैसेंजर एप लिखकर सर्च करें और डाउनलोड कर लीजिए बहुत ही आसान है।
Finally दोस्तों आप से एक रिक्वेस्ट है अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया या फिर कुछ कमी लगी तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए ताकि हम अगली बार से अपने लेख में उसको सुधार करें आपका बहुत समय देने के लिए धन्यवाद!!