VPN क्या है? Best Vpn कौन है | Vpn का Full Form

आज के इस लेख में हम VPN जिसका Full Form (फुल फॉर्म) Virtual Private Network होता है। इसके बारे में बात करने वाले हैं। आज का लेख आपके लिए बहुत ज्यादा नॉलेजेबल होने वाला है। आज आप इससे जुड़ी बहुत सी बातें जान पाएंगे जैसे – VPN का इस्तेमाल कहां होता है? इसका इस्तेमाल करने का क्या फायदा है इसको कैसे यूज़ करें और इसके कितने Types (प्रकार) होते है और भी बहुत बातें जो आप इस लेख में जानेंगे तो आइए जानते हैं।

VPN क्या होता है?

VPN एक ऐसा नेटवर्क है जो पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल कर के हमें एक Secure,Relaible और Private नेटवर्क Provide (प्रदान) कराती है।

यह भी एक प्रकार का नेटवर्क होता है। जो हमको यह सुविधा देता है, कि हम जो भी इंटरनेट पर अपना प्राइवेट डाटा जैसे हमारा लोकेशन हम क्या डाटा भेज रहे रिसीव कर रहे है। हमारा ip address यह सब किसी दूसरे से Hide या छुपा रहे ताकि हमारी privacy (गोपनीयता) बरकरार रहे ।

अब यह कैसे होता है और कैसे काम करता है यह तो आपको पूरा लेख पढ़कर ही समझ में आएगा।

VPN का Full Form क्या होता है?

Vpn का Full Form या पुरा नाम Virtual Private Network होता है। जिसमे –

• Virtual – Virtual का मतलब होता है आभासी या काल्पनिक मतलब एक ऐसा नेटवर्क जो काल्पनिक हो जिसका कोई Physical Existing ना हो हमारे लिए पर वह नेटवर्क कही न कही हो तो ऐसे नेटवर्क वर्चुअल नेटवर्क कहे जाते है।

• Private – Private का तो मतलब आपको पता ही होगा प्राइवेट मतलब होता है पर्सनल यानी सिर्फ हमारा जो पब्लिक ना हो जिसको सिर्फ हम यूज़ करें इस चीज को प्राइवेट बोलते हैं। तो जिस नेटवर्क पर सिर्फ हमारा अधिकार हो उसे प्राइवेट नेटवर्क मानते है। जैसे हमारा LAN network private नेटवर्क कहा जा सकता है।

• Network – Network भी आपको पता होगा अगर नहीं पता तो अब हमारा नेटवर्क पर आधारित यह लेख पढ़ सकते हैं Network क्या है ऐसे छोटे शब्दों में कहें तो नेटवर्क एक प्रकार का Connection होता है जिसकी मदद से हम अपनी डाटा अपने कंप्यूटर से किसी और कंप्यूटर में साझा कर सकते हैं।

इस तरह VPN का Meaning निकल कर आता है Virtual Private Network

Vpn का क्या काम होता है? – Use of Vpn in Hindi

VPN कि जरूरत तब ज्यादा हो जाती है जब हमें अपना डेटा पूरे Secure तरीके से किसी एक Location से दूसरी Location पर भेजना होता है। या अपनी Information किसी और से छुपानी होती है तब हम Vpn का इस्तेमाल करते है।

इसको और आसानी से समझने के लिए मान के चलिए कोई बिजनेस है। जिसका ऑफिस एक से अधिक जगह पर है, और वह अपना एक ऑफिस का डाटा बाकी की सभी ऑफिस में साझा करना चाहता है। तो वह चाहेगा अपना एक लोकल नेटवर्क बनाएं ताकि उसका डाटा Purely Secure रहे उसके नेटवर्क में किसी और का इंटरफेरेंस ना हो ताकि उसका डाटा Leak ना हो तो इसके लिए वह भी VPN का इस्तेमाल कर सकता है। क्योंकि यह नेटवर्क हमें पब्लिक नेटवर्क इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए एक प्राइवेट नेटवर्क का सुविधा देता है।

Vpn के प्रकार – Types of VPN In Hindi

Vpn मुख्यतः तीन प्रकार होते हैं।

  1. Access VPN
  2. Extranet VPN
  3. Intranet VPN (Remote Access VPN)

Access VPN क्या है? इसका इस्तेमाल कहा होता है?

जब आपके ही एक नेटवर्क एक से ज्यादा नेटवर्क जो आपका ही हो जैसे आपके ही ऑफिस जो अलग जगह पर मवजुद हो उस से कनेक्शन बनाये vpn के माध्यम से तो इस प्रकार के नेटवर्क को Access VPN नेटवर्क कहते हैं।

Extranet VPN क्या है? इसका इस्तेमाल कहा होता है?

जब आपका एक वर्चुअल नेटवर्क किसी और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के साथ जो कि आपका बिजनेस पार्टनर हो सकता है, उसके साथ कनेक्शन बनाएं VPN का इस्तेमाल कर के तो इस तरह के नेटवर्क को Extranet VPN कहते हैं।

Remote Access VPN / Intranet VPN क्या है? इसका इस्तेमाल कहा होता है?

Remote Access जिसे Intranet Vpn भी कहते है यह नेटवर्क हमे यह सुबिधा देता है की हम एक ऐसा नेटवर्क कनेक्शन बना पाए जो किसी और कंप्यूटर के सारे services and resources को Access कर पाए वो भी remotely तो ऐसा नेटवर्क हमारा Remote Access Vpn कहलाता है। 

Types of Virtual Private Network (VPN) Protocols – VPN  में इस्तेमाल होने वाले Protocols

Protocols से तो आप वाकिफ होने प्रोटोकॉल्स मतलब होता Set of Rules यानि नियम आपको पता ही होगा कोई भी नेटवर्क हो चाहे हमारा LAN हो MAN हो या WAN हो सभी कोई न कोई एक Protocols को Follow करते है। ऐसे ही हमारे vpn के लिए भी अलग अलग प्रोटोकॉल्स बनाये गए है वो कौन कौन यही आइये देखते है। 

  • PPTP
  • IPSec
  • SSL and TLS
  • SSH 
  • L2TP

PPTP  क्या है? इसका Full Form क्या होता है?

PPTP का फुल फॉर्म Point–to–Point Tunneling Protocol होता है। जैसे की नाम से पता चल रहा है यह प्रोटोकॉल Point to Point Encripation प्रदान करता है इसमें भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही डाटा को read कर सकता है। इसमें डाटा Packet के रूपं में ट्रांसफर होता है। 

PPTP सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले VPN Protocols में से एक है और Windows के शुरुआती रिलीज के बाद से ही उपयोग में है। PPTP का उपयोग विंडोज के अलावा Mac और Linux पर भी किया जाता है।

IPSec क्या है? इसका Full Form क्या होता है?

IPSec का पूरा नाम यानि फुल फॉर्म Internet Protocol Security होता है। IPSec, का इस्तेमाल IP नेटवर्क में इंटरनेट connection को Secure करने के लिए किया जाता है। IPSec में कनेक्शन के दौरान हर Data Packet को encrypts किया जाता है।

SSL और TLS क्या है इसका इस्तेमाल कहा होता है?

SSL का Full Form Secure Sockets Layer और TLS का Full Form Transport Layer Security होता है। 

इन vpn का इस्तेमाल उन websites पर होती है जिन पर हमारा प्राइवेट डाटा हम शेयर करते है जैसे ऑनलाइन Shopping की कोई वेबसाइट इन पर हम अपना कार्ड से सम्बंधित डाटा साझा करते है। SSL और TLS से Secure वेबसाइट के Url के शुरुआत में हमेशा https लगा होता है। 

इस नेटवर्क में हमारा Web Browser As a Client या user होता है। और वेबसाइट Owner Provider होते है। 

SSH क्या है? इसका Full Form क्या होता है?

SSH का फुल फॉर्म या पूरा नाम Secure Shell होता है। इसके माध्यम से डेटा ट्रांसफर होता है और यह भी सुनिश्चित करता है कि Connection एन्क्रिप्टेड है। SSH कनेक्शन SSH Client द्वारा जनरेट किए जाते हैं और डेटा को एन्क्रिप्टेड Connection के माध्यम से एक Local Port से रिमोट सर्वर पर Transfer किया जाता है।

L2TP क्या है इसका पूरा नाम क्या है इसका उपयोग कहा होता है?

L2TP जिसका पूरा नाम Layer 2 Tunneling Protocol है। जिसे अक्सर एक अत्यधिक सुरक्षित Vpn Connection Established स्थापित करने के लिए IPSec जैसे और दूसरे वीपीएन सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ जोड़ा जाता है। L2TP दो L2TP कनेक्शन बिंदुओं के बीच एक Connection बनाता है और IPSec प्रोटोकॉल डेटा को एन्क्रिप्ट करता है और Connection के बीच सुरक्षित संचार बनाए रखता है।

VPN के फायदे और नुकसान – Benifits of VPN In Hindi

Vpn के बारे में इतना कुछ जान गए अब इसका क्या क्या फायदे है और क्या नुकसान है? इस पर बात कर लेते है। 

Vertual Private Network (VPN) के फायदे

  • इसका इस्तेमाल कर के हमारा नेटवर्क Secure हो जाता है। 
  • इसके इस्तेमाल कर में हम वैसे वेबसाइट को भी Access कर पाते है जो किसी देश या Religion के लिए ब्लॉक किये हो।
  • Vpn के इस्तेमाल से हमारा ओरिजिनल IP Address छुप जाता है।
  • इसमें हमारा डाटा एन्क्रिप्ट हो जाता है.

Vertual Private Network (VPN) के नुकसान

  • इसका सबसे बड़ा नुकसान है की इस से हमारा इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है।
  • यह पूरी तरह से फ्री नहीं है।
  • अगर आप फ्री के vpn का इस्तेमाल करते है तो आपके डाटा Leak हो सकती है। 
  • चुकि आपके और आपके डेस्टिनेशन के बिच एक एक्स्ट्रा सर्वर जो vpn का होता है जुड़ जाता है इस से आपके स्पीड में और डाटा Consumation बढ़ जाता है।

👉 wifi का Full Form 

👉 Computer का Full Form 

Vpn का Use (इस्तेमाल) कैसे करे

अब आप Vpn के बारे में जान गए है। अब आप इसका इस्तेमाल करना चाहते होंगे तो हम आपको बताते है आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है। आप इसका इस्तेमाल कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर बड़ी आसानी से कर पाएंगे। Vpn For pc और vpn for mobile आज दोनों डिवाइस के लिए बताएँगे।

कुछ बहुत ही popular सॉफ्टवेयर है जो Vpn Service देती है इनमे से कुछ Free और कुछ Paid है तो हम पहले Free Vpn के बारे में बात करेंगे इसके हम Paid के बारे में बात करेंगे। 

Free Vpn Download For Pc

  •  ExpressVPN – test out the best VPN risk-free for 30 days
  •  Surfshark – the best combination of price and premium
  •  NordVPN – powerful security features plus great streaming

इसके अलावा भी बहुत से Free Or Paid Vpn है जो आपको बेहतर सर्विस देते है। अब हम बात कर लेते है Vpn For Chrome जी हा आप अगर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Chrome Browser का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए Chrome Extension आता है जो आपके Browser में ही InBuild हो जायेगा। इसके लिए आपको कोई अलग से सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

Vpn For Chrome – Best Extension Vpn Download 

  • ZenMate Free VPN–Best VPN for Chrome
  • 1clickVPN – Free VPN for Chrome
  • Touch VPN
  • Hola Free VPN Proxy Unblocker – Best VPN

Turbo Vpn क्या है कैसे Use करे

Turbo VPN एक Vpn सर्विस देने वाला सॉफ्टवेयर है जो Specially Android स्मार्टफोन के लिए बनाया गया  है जिसका इस्तेमाल से हम अपने इंटरनेट कनेक्शन को और भी Secure कर सकते हैं यह VPN गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है और इसका उपयोग फ्री में किया जा सकता है।  और इसका प्रीमियम प्लान भी है लेकिन अगर आप फ्री में Use करना चाहे तो कर सकते है।

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप Turbo VPN को आसानी से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और यह सभी android versions को support करता है नीचे दिए जा रहे simple steps को Follow कर आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसके लिए पहले Google Play Store में जाए। 
Turbo VPN लिख कर search करे। 
अब आप first result पर click करे और Install कर ले। 
आप ने अपने फ़ोन में सफलतापूर्वक ये app install कर लिया है। 

अब आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है। 

अब बात कर लेते है एक बढ़िया vpn सॉफ्टवेयर का जो की इंडिया का बनाया हुआ है Express Vpn के बारे में। 

Express VPN क्या है? एक्सप्रेस VPN डाउनलोड कैसे करे 

ExpressVpn एक Virtual Private Network  Service देने वाली Private कंपनी है जो International सर्विस प्रदान करती है। इस कंपनी ने अपना Vpn का सॉफ्टवेयर सभी डिवाइस Windows,MacOs,Ios,Android  सबके लिए लंच की है। 

Express Vpn के server पुरे विश्व में 3000 से ज्यादा है। और 94 देश में फैला है। इसको आप कभी आसानी से अपने मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों में कर सकते है। 

आपको हमारा यह लेख जो पूरी तरह वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क पर आधारित था कैसा लगा आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट सेक्शन में हमे जरूर बताये। हमने आपको बताया VPN क्या है? Best Vpn कौन है और Vpn का Full Form और भी इस से जुडी बहुत सी बातो पर चर्चा की आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के बिच साझा करे। 

Leave a Comment